It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा में खून का खेल, दोस्त ने ही किया दोस्त का गला रेता!
By Lokjeewan Daily - 07-09-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। अनंत चतुर्दशी की रात भीलवाड़ा शहर के ओम नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि बचपन के दोस्त ने ही अपने साथी का गला धारदार हथियार से काट डाला। मृतक की पहचान 30 वर्षीय कमलेश सुथार के रूप में हुई है, जो एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। घटना से आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुआवजे और आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
दोस्ती पर भारी पड़ी दुश्मनी?
पुलिस के मुताबिक, मृतक कमलेश सुथार और आरोपी रणवीर सिंह सिसोदिया बचपन के दोस्त थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रणवीर कुछ समय से कमलेश के खिलाफ सोशल मीडिया पर धमकी भरी पोस्ट डाल रहा था। इसी बात का उलाहना देने के लिए कमलेश अपने दोस्तों के साथ रणवीर के घर गया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कमलेश और उसके दोस्त जब रणवीर की मां से बात कर रहे थे, तभी पीछे से आए रणवीर ने कमलेश के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में कमलेश बुरी तरह घायल हो गया।
अस्पताल ले जाते ही मौत
घायल कमलेश को उसके दोस्त तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से ओम नगर में तनाव का माहौल है, जिसके चलते जिला अस्पताल में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं, इस खूनी वारदात में आरोपी रणवीर सिंह सिसोदिया भी घायल हुआ है, जिसे सुवाणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। यह वारदात शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है कि कैसे बचपन की दोस्ती पल भर में दुश्मनी में बदल गई और एक मासूम जिंदगी खत्म हो गई।

 

अन्य सम्बंधित खबरे