It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। इंजीनियर्स वेलफेयर सोसाइटी ने हर साल की तरह इस साल भी खेल भावना को बढ़ाने के लिए खेल का आयोजन किया है। यह आयोजन 19-20-21 सितंबर को विटी इंटरनेशनल स्कूल में होगा। इस खेल आयोजन में क्रिकेट, शतरंज, कैरम, बेडमिंटन, टेबल टेनिस के खेल होंगे। यह खेल कार्यक्रम एक पारिवारिक कार्यक्रम है और इसमें भीलवाड़ा के अधिकतर इंजीनियर और उनके परिवार के बच्चे भाग लेंगे। इस खेल का आयोजन आउटडोर गेम एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए रखा गया है ताकि लोग टीवी/मोबाइल/कंप्यूटर को छोड़ दें और आउटडोर एक्टिविटी की ओर प्रोत्साहित हो। इस क्रम में क्रकेट की टीम के लिए नीलामी का आयोजन किया गया और इसमे बहुत लोगो ने बढ़ चढक़र भाग लिया, जिसमें इंजीनियर्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने 6 टीमों का चयन किया जिनकी टीम और टीम के मालिक का नाम इस प्रकार है राठौड़ रॉयल (अरविंद राठौड़), शुभम नाइटराइडर्स (अभिषेक बाहेती), एपी स्ट्राइकर्स (प्रवीण पारख-अमित दिवेदी), सीएस वॉरियर्स (चंद्रदीप-सरिता चौहान), सरीन सुपरकिंग्स (मोहित सरीन), व्यास टाइटन्स (प्रदीप व्यास) । सभी 6 टीम के मालिकों ने वर्चुअल मनी द्वारा खिलाडिय़ोंं को खरीदा, इस नीलामी का एक आयोजन एक पांच सितारा होटल में किया गया और नीलामी के आयोजन से पूर्व अध्यक्ष अनूप कुमार सोमानी ने टीम के सभी मालिकों को टीम के लिए बधाई दी और एक अच्छी खेल भावना से खेलने के लिए अनुरोध किया। टीम नीलामी का आयोजन बहुत शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। इस नीलामी में एक से बढ़ कर एक खिलाड़ी का चयन हुआ और अधिक वर्चुअल मनी 35 लाख में पीयूष जैन को एपी स्ट्राइकर्स(प्रवीण पारख-अमित दिवेदी) ने खरीदा। इस कार्यक्रम में दीपक मेलाना, अजय सिन्हा, कमलेश्वर जी,पीयूष जैन,अक्षय टोंगिया, सौरभ श्रीवास्तव ,विनोद वली,आबिद हुसैन,राजेश जैन,आनंद सिंह भाटी,उमेश ओझा आदि मौजुद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49