It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। शाहपुरा कस्बे के तेली मोहल्ले में स्थित एक दो मंजिला जर्जर हवेली का एक बड़ा हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त न तो हवेली के आसपास कोई मौजूद था और न ही पड़ोसियों के घर में, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना के बाद नगर पालिका की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, तेली मोहल्ले में विक्रम तेली के मकान के पास स्थित करीब 200 साल पुरानी एक जर्जर हवेली अचानक ढह गई। हवेली का मलबा पड़ोस के मकान के आंगन में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस दौरान विक्रम तेली का परिवार अपने घर से बाहर था, जिससे वे बाल-बाल बच गए। मलबा गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक_ा हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने का काम शुरू करवाया। पालिका ने दो सप्ताह पहले ही इस जर्जर हवेली को चिह्नित कर इसके मालिक को नोटिस भी जारी किया था। बताया जा रहा है कि हवेली मालिक शहर से बाहर रहते हैं, जिसके कारण उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हवेली लंबे समय से जर्जर हालत में थी और कभी भी गिर सकती थी। इस रास्ते से कई लोग और पशुधन गुजरते हैं, जिससे हर पल खतरे का डर बना रहता था। मोहल्लेवासियों ने पालिका से ऐसे सभी जर्जर भवनों को तुरंत चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49