It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। बागोर कस्बे के पास सांगवा गांव में मंगलवार को पट्टा बनाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें सरपंच सहित आठ लोग घायल हो गए। समय रहते ग्रामीणों की मदद और पुलिस के मौके पर पहुंचने से मामला और अधिक गंभीर होने से बच गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। बागोर थानाधिकारी भंवरलाल ने बताया कि मंगलवार को सांगवा सरपंच उदयराम गाडरी और कुछ अन्य लोगों के बीच पट्टा बनाने को लेकर विवाद हो गया। सरपंच उदयराम गाडरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि धर्मपाल सिंह और मोहन सिंह ने पट्टा बनाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के कारण पट्टा नहीं बनाया जा सका। इसी बात को लेकर धर्मपाल और मोहन सिंह ने मंगलवार को सरपंच को अलग-अलग फोन पर धमकी दी। कुछ ही देर बाद ये दोनों अपने साथियों के साथ गांव पहुंचे और विवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर लड़ाई हुई, जिसमें सरपंच उदयराम गाडरी सहित कुल आठ लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर तोडफ़ोड़ और मारपीट में इस्तेमाल हुए चार क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया। पुलिस ने देर रात तक कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को हिरासत में लिया। जांच के बाद, बुधवार को 12 आरोपियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इन्हें मांडल तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से पाबंद कर जमानत पर रिहा कर दिया गया। सरपंच उदयराम गाडरी ने आरोप लगाया कि हमलावर अलग-अलग जगहों से आए थे और अपने साथ धारदार हथियार भी लाए थे। फिलहाल, पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49