It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, भीलवाड़ा पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा
By Lokjeewan Daily - 12-09-2025

भीलवाड़ा। जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सुनियोजित तरीके से हनीट्रैप कर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 पुरुषों और 2 महिलाओं सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पुर और डी.एस.टी. भीलवाड़ा की संयुक्त टीम द्वारा की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस गैंग का एक सदस्य अनजान नंबर से कॉल कर किसी व्यक्ति को सरकारी टेंडर या किसी अन्य बहाने से मिलने के लिए बुलाता था। पीड़ित के आने पर एक या दो महिलाएं उससे मिलती थीं और उसे सुनसान जगह पर ले जाती थीं। वहां, गैंग के अन्य पुरुष सदस्य अचानक आकर पीड़ित के साथ मारपीट करते थे और महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो या फोटो बना लेते थे। इसके बाद, वे पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठते थे। हाल ही में, इस गैंग ने एक पीड़ित से इसी तरह ब्लैकमेल कर 5.5 लाख रुपये वसूल लिए थे और बाकी के 4.5 लाख रुपये देने के लिए लगातार धमका रहे थे। पीड़ित ने हिम्मत कर पुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। गठित पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शेरू माली (27), कैलाश जाट (29), पीयूष दमामी (20), निर्मला उर्फ निधि (22) और नीतू हरिजन (22) को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी शेरू माली के खिलाफ भीलवाड़ा जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और मारपीट सहित कुल 6 मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में हनीट्रैप की कई अन्य घटनाओं को भी अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस उनसे अन्य वारदातों और गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि अगर वे इस तरह के किसी गिरोह का शिकार होते हैं, तो बिना डरे तुरंत नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं। पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

अन्य सम्बंधित खबरे