It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू: भीलवाड़ा में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
By Lokjeewan Daily - 13-09-2025

भीलवाड़ा। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई है। जिले में 20 हजार से अधिक अभ्यर्थी विभिन्न केन्द्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा में कुल 5.24 लाख से अधिक उम्मीदवार 10,000 पदों के लिए मैदान में हैं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और बायोमेट्रिक जांच की व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा दो दिनों तक चलेगी। शनिवार को पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल व चालक पद की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक हो रही है  जिसमें 9 जिलों के 280 केंद्रों पर 1,05,846 अभ्यर्थी शामिल होंगे। रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक 21 जिलों के 582 केंद्रों पर 2,09,987 अभ्यर्थी और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक 21 जिलों के 580 केंद्रों पर 2,08,907 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडीजी पुलिस एटीएस एवं एसओजी वीके सिंह ने बताया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी से कवर कर पुलिस मुख्यालय स्तर पर लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की मैनुअल जांच और बायोमेट्रिक पहचान के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को निष्क्रिय करने के लिए हर केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं। प्रश्न पत्रों को 9 स्तर की पैकिंग में रखा गया
है और इनकी लोडिंग-अनलोडिंग प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है।
अभ्यर्थियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था
परीक्षा में शामिल होने के लिए दूरदराज से भीलवाड़ा आए अभ्यर्थियों के लिए स्थानीय समाज और विधायक द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। विधायक अशोक कोठारी ने लगातार दूसरे साल सर्व समाज के विद्यार्थियों के लिए रहने और खाने की नि:शुल्क व्यवस्था की है। यह सुविधा शिव टाइल्स डिपो, मोखमपुरा में 12 से  14 सितंबर तक उपलब्ध है। गौतम समाज सेवा संस्थान, सुभाष नगर द्वारा भी ब्राह्मण समाज के पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवास और भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। विद्यार्थी अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भेजकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस तरह की पहल से दूर से आए अभ्यर्थियों को काफी राहत मिली है और वे बिना किसी परेशानी के परीक्षा में शामिल हो पा रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे