It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर का वार्षिक कलशाभिषेक, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं दीक्षार्थी ब्रह्मचारियों की हुई गोद भराई
By Lokjeewan Daily - 15-09-2025

भीलवाड़ा। श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मैन सेक्टर शास्त्रीनगर का वार्षिक कलशाभिषेक समारोह रविवार को सूर्यमहल में आयोजित हुआ।मुनि अनुपम सागर महाराज एवं मुनि निर्मोह सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में सम्पन्न हुए। इस समारोह में  सुबह 8.30 पर मंदिर जी से भव्य शोभायात्रा देव, शास्त्र गुरु एवं दीक्षार्थी ब्रह्मचारियों की निकली जो कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।  कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर जैन महिला जागृति मंडल द्वारा मंगलाचरण से हुई।श्री पाश्र्वनाथ महिला मंडल ने बहुत ही आकर्षक जैन ध्वज वंदना नृत्य के माध्यम से की साथ ही वीतराग महिला मंडल एवं जूनियर जैन महिला जागृति मंडल सदस्याओं ने भी भक्ति नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।  श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि शास्त्रीनगर समाज के बच्चों ने शिक्षा के क्षेत्र में 10वीं बोर्ड और 12 बोर्ड में 90 प्रतिशतसे ज्यादा मार्क्स लाने पर उन छात्रों का अभिनंदन किया गया साथ ही जिन बच्चो ने प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त की उनको भी सम्मानित किया गया। ट्रस्ट सचिव राजेश सोनी ने बताया कि पर्यूषण महापर्व में जिन तपस्वी श्रावकों ने 19,10,5 और 3 उपवास की तप साधना की उनका भी ट्रस्ट बोर्ड ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।*
*शास्त्रीनगर समाज द्वारा समाज एवं भक्तांबर आराधना में 7 वर्षों से अनवरत सहयोग करने वाले श्रेष्ठी श्री छगनलाल टोंग्या को "समाज गौरव" से सम्मानित किया वही ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण चौधरी एवं महासचिव जय कुमार पाटनी को समाज के लिए किए जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया तथा आगे भी इसी प्रकार समाज के लिए अपना नेतृत्व प्रदान करने का निवेदन किया। कार्यक्रम के दौरान मुनि अनुपम सागर जी महाराज का मंगल प्रवचन हुआ तथा जयपुर के आचार्य सुंदर सागर महाराज के सानिध्य में होने वाली दीक्षा के लिए आए दीक्षार्थी भाइयों की भी ट्रस्ट बोर्ड द्वारा एवं अनेक संगठनों द्वारा गोद भराई का आयोजन हुआ।अंत में देवाधिदेव श्री पाश्र्वनाथ भगवान का भव्य कालशाभिषेक हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में  प्रेमचन्द सेठी, अनिल जैन, महेंद्र सोगानी, अनिल पाटनी, सुरेश कोठारी, लोकेंद्र जैन, हिमांशु पाटनी, मृदुल पाटनी,संजय कासलीवाल सहित अनेक श्रावकों का सक्रिय सहयोग रहा।

अन्य सम्बंधित खबरे