It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। अखिल राजस्थान जयकार समाज विकास संस्था जिला शाखा का रविवार को तृतीय रक्तदान शिविर का छोटी राजेंद्र मार्ग स्कूल में आयोजित किया गया। समाज जनों ने बढ़ चढक़र रक्तदान में भाग लिया। कुल 50 यूनिट रक्तदान हुआ। 25 से अधिक रक्तदाताओं को रिजेक्ट भी कर दिया गया जिससे उन्हें निराश होना पड़ा रक्तदान की शुरुआत पद्मश्री जानकीलाल भांड के मुख्य आतिथ्य में हुई। जिलाध्यक्ष लादू लाल फोगा ने बताया कि मानव सेवार्थ रक्तदान में भीलवाड़ा व चित्तौडग़ढ़ के रक्तदाताओं ने भाग लिया
शिविर में रक्तदाताओं को हौसला वर्धन करने के लिए विधायक कार्यालय प्रभारी बाबूलाल टांक, गजेंद्रसिंह, अजय पाराशर, दिलीप सोनी, एवं समाज के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गालाल हालीमंगा, कार्यकारी अध्यक्ष शंकरलाल चौधरी, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद डोगा, जिला कोषाध्यक्ष भैरूलाल रेवल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश कुमार बागड़वा, गोपाललाल बराला, दुर्गालाल चौधरी, अंकित कुमार सोपतका, रवि मानवत, कमल पोरवाड़, लक्ष्मी नारायण सगदार, हेमंत सोपतका, पवन पोरवाड़, मि_ूलाल रेवल, विनोद चारण, सांवरमल कावा, लादूलाल हालीमंगा, परशराम पोरवाड़, यशवंत चारण, राजकुमार रेवल, जगदीश खेड, सांवरमल पादवा,प्रशांत भांड,अशोक रेवल आदि उपस्थित थे। रक्त संग्रह के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय की प्रशिक्षित ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्त संग्रहित किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए युवाओं सहयोग सराहनीय रहा।
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
हाईटेक-हैरिटेज के अनूठे संयोजन के साथ विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी . . .
2025-09-11 16:14:39
मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी श्री सी.पी. राधाकृष् . . .
2025-09-10 12:43:25
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13
जनसंपर्क सेवा के पूर्व अधिकारी गोविन्द पारीक मुख्यमंत्री कार्यालय . . .
2025-09-10 14:14:49