It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामें से सालो के विवाद समाप्त
By Lokjeewan Daily - 15-09-2025

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देेशानुसार आज वर्ष 2025 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । उक्त लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य सभी प्रकृति के दीवानी, फौजदारी , पारिवारिक, एमएसीटी,  चैक अनादरण श्रम, बैंक रिकवरी , उपभोक्ता व राजस्व के मामले रखे गये ।  प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने बताया कि जिले में कुल 236715 प्रकरण लोक अदालत में रखे गये थे,ं श्री अभय जैन -जिला एंव सेशन न्यायाधीश के निर्देशन तथा उनके द्वारा दिए गये सुझावों एवं उत्साहवर्धन से 202826 प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए तथा 30 करोड ़95 लाख 45 हजार 498 रूपये  अवार्ड राशि पारित की गई। इसमें से प्री-लिटिगेशन के 188953 प्रकरणों का राजीनामा द्वारा निस्तारण किया । न्यायालयों में लंबित 23499 प्रकरण चिन्हित किये गये व 13893 प्रकरणों को निस्तारित किया गया  27 करो? 23 लाख 49 हजार 670 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। पूरे जिले में लोक अदालत की 20 बैंचो के माध्यम से न्यायिक अधिकारीगण , राजस्व अधिकारीयों एव अनुभवी अधिवक्तागण ने समझाईश कर मामलों मे राजीनामें करवा कर पक्षकारान के मामलों को अंतिम रूप से फैसल करवाया गया ।  प्री-लिटिगेशन मामलों में बैंक, बीएसएनएल ,बिजली  के रिकवरी मामलो का भी लोक अदालत में मूल राशि से भी कम में राजीनामा करवा कर एसबीआई बैंक, बैंक ऑफ बडोदा, बिजली, वित्तिय संस्थाओं एवं विपक्षी पक्ष को लाभ करवा कर मुकदमा पूर्व स्तर पर ही मामलो का निस्तारण किया । बिजली के बीलों में विद्युत विभाग द्वारा छुट व अन्य विभिन्न प्रकार की लाभ देके उपभोक्ता को राहत दी गई । लोक अदालत पक्षकारान में आपसी राजीनामें से निस्तारण हुआ एवं आपसी समझाईश कराकर मामले को मुकदमा पूर्व स्टेज पर ही खत्म कर दिया गया । मुकदमा पूर्व स्टेज पर ही त्वरित एवं बिना खर्चे के इस प्रक्रिया को सभी ने काफी सराहा ।  प्राधिकरण के सचिव विशाल भार्गव ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिले के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, जिला कलेक्टर, नोडल अधिकारी अति.जिला कलेक्टर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, बार अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं अधिवक्तागण, न्यायिक कर्मचारीगण के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

अन्य सम्बंधित खबरे