It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज के छात्र खराब गुणवत्ता और अनियमित पानी की आपूर्ति से परेशान हैं। छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कॉलेज के प्रिंसिपल को एक लिखित ज्ञापन भी दे चुके हैं। छात्रों ने शिकायत की है कि कॉलेज के छात्रावासों और भवन में जो पानी आ रहा है, उसमें कुएं के पानी की मिलावट है, जिससे पानी की गुणवत्ता खराब हो गई है। इसके अलावा, पिछले कुछ दिनों से पानी की आपूर्ति भी कम और अनियमित हो गई है, जिससे छात्रों, निवासियों और पूरे कॉलेज को परेशानी हो रही है। ज्ञापन में 2021, 2022 और 2023 के छात्रों ने बैच जल्द ही पानी की गुणवत्ता और आपूर्ति में सुधार करने का अनुरोध किया। छात्रों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे अपनी मांग को लेकर आगे भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा के निर्देश पर शहरी सेवा शिविरों में आमजन को मिल . . .
2025-09-16 14:50:24
हिंदी दिवस पर मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय विचार गो . . .
2025-09-16 10:25:57
विधानसभा अध्यक्ष ने कैमरों पर प्रतिपक्ष के आरोपों को बताया निराधा . . .
2025-09-11 16:17:07
मानसरोवर के विजया राजे सिंधिया पार्क में प्रकृति वंदन कार्यक्रम आ . . .
2025-09-16 13:25:24
मुरलीपुरा पुलिस ने दस हजार रुपए के इनामी डकैत को अरेस्ट किया . . .
2025-09-11 16:06:57
जयपुर में पांच मकानों को JCB से गिराया गया . . .
2025-09-11 16:05:13