It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जलमग्न बस्तियों में सेवा रथ के जरिए 50 परिवारों को करा रहे भोजन*
By Lokjeewan Daily - 17-09-2025

भीलवाड़ा। मूसलाधार बारिश ने जहाँ भीलवाड़ा के कई इलाकों को पानी-पानी कर दिया है, वहीं रिको फोर्थ फेज स्थित सिद्धार्थ नगर की कच्ची बस्ती में रहने वाले करीब 50 परिवार भीषण जलभराव के कारण बेघर होने की कगार पर हैं। बारिश के पानी ने उनका राशन, अनाज और घर का सारा सामान बर्बाद कर दिया है, जिससे उनके सामने खाने का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। ऐसे मुश्किल समय में, श्री गौसेवा मित्रमंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चेरिटेबल ट्रस्ट, एक स्थानीय सामाजिक संगठन, इन परिवारों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आया है। संगठन ने अपने  व्यर्थ न फेंको नाली में, हम पहुँचाएंगे थाली में  अभियान के तहत एक भोजन रथ शुरू किया है, जो लगातार इन ज़रूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुँचा रहा है।  इस पहल के बारे में बताते हुए, संगठन के सदस्य योगेश खोईवाल ने कहा कि भोजन रथ के स्वयंसेवक शहर में होने वाले निजी आयोजनों और पार्टियों में बचा हुआ अतिरिक्त भोजन इक_ा करते हैं। इस भोजन को बर्बाद होने से बचाने के बजाय, इसे सीधे उन लोगों तक पहुँचाया जा रहा है, जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। इसका मुख्य लक्ष्य इन बाढ़ प्रभावित परिवारों की पीड़ा को कम करना और उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लाना है।संगठन के एक और सदस्य, हर्षित ओझा ने भीलवाड़ा के नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सामाजिक या निजी आयोजन में बचे हुए भोजन को बर्बाद न करें। उन्होंने लोगों से कहा है कि वे इस भोजन को गौसेवा मित्रमंडल के स्वयंसेवकों के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुँचाने में मदद कर सकते हैं और इस नेक काम में भागीदार बनकर पुण्य कमा सकते हैं। यह पहल न केवल भोजन की बर्बादी को रोकती है, बल्कि समाज के प्रति हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को भी दर्शाती है।

अन्य सम्बंधित खबरे