It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। बिजोलिया थाना पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चलरहे मध्य प्रदेश की कुख्यात राजकुमार बांछड़ा गैंग के सदस्य और 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी श्यामलाल बांछड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट के तहत मांडलगढ़ उप-कारागार से हिरासत में लिया। यह अपराधी भीलवाड़ा जिले के शीर्ष 10 वांछितों की सूची में शामिल था। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के निर्देशों पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन की निगरानी में, वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, पुलिस को सूचना मिली थी कि लंबे समय से फरार चल रहे श्यामलाल बांछड़ा ने पुलिस के लगातार दबाव के कारण 16 सितंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद, बिजोलिया थाना पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल से गिरफ्तार किया।
घर में घुसकर 10 तोला सोना और 60 हजार की नकदी लूटी थी
पुलिस के अनुसार, यह मामला 17 जुलाई 2024 का है। बिजोलिया निवासी कैलाश चंद्र खटीक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रात करीब 2 बजे कुछ बदमाश उनके घर का मेन गेट तोडक़र अंदर घुस आए। बदमाशों ने हथियार दिखाकर उन्हें और उनकी पत्नी को धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद, लुटेरों ने पूरे घर की तलाशी ली और अलमारी में रखे करीब 10 तोला सोने के गहने (मांदलिया, रामनवमी, हार, झुमके, झेला, मंगलसूत्र), लगभग 1 किलो चांदी के गहने (कड़ा, बिछिया), 60 हजार रुपए नकद और दो मोबाइल फोन लूट लिए। इस मामले में पुलिस पहले ही सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी थी, लेकिन श्यामलाल बांछड़ा तभी से फरार चल रहा था। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में हेड कांस्टेबल दलाराम, कांस्टेबल मनोज, विश्राम और मनीष शामिल थे।
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
पूर्व आईएएस डॉ. राजेश्वर सिंह होंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त . . .
2025-09-17 13:14:08
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26
देर रात 41 आरएएस अफसरों के तबादले, 20 SDM बदले . . .
2025-09-17 13:20:53