It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। मानवता की सेवा के लिए, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने आज भीलवाड़ा में रक्तदान महादान मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव शुरू किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ तेरापंथ भवन में विधायक अशोक कोठारी, महासभा उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू, अध्यक्ष अमित मेडतवाल, राष्ट्रीय सलाहकार गौतम दुगड़, राष्ट्रीय समिति सदस्य कुलदीप मारू एवं पीयूष रांका, मंत्री निखिल दुगड़, मुख्य संयोजक चंद्र प्रकाश बाबेल एवं दीपक डांगी ने किया। इस महाभियान के तहत, परिषद का लक्ष्य भीलवाड़ा में 1700 से 2000 यूनिट रक्त एकत्र करना है, जबकि देशभर में कुल 5 लाख यूनिट रक्त जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। परिषद अध्यक्ष अमित मेडतवाल ने बताया कि इस अभियान के लिए शहर में 11 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। भीलवाड़ा की सभी ब्लड बैंक, जिनमें जयपुर की ब्लड बैंक भी शामिल हैं, इस नेक काम में सक्रिय रूप से सहयोग कर रही हैं। मेडतवाल ने कहा कि शिविरोंमें युवाओं से लेकर समाज के सभी वर्गों में रक्तदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
यहां लगाए गए हैं 11 रक्तदान शिविर
मीडिया प्रभारी प्रफुल कोठारी ने बताया कि इन शिविरों के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रमुख संयोजक चंद्र प्रकाश बाबेल और दीपक डांगी ने बताया कि ये शिविर शहर के तेरापंथ भवन, नागौरी गार्डन में संयोजक चंद्र प्रकाश सिंघवी, न्यू क्लॉथ मार्केट में संयोजक संतोष सिंधी, महात्मा गांधी हॉस्पिटल में संयोजक अंकित लोढ़ा, अर्बन फॉरेस्ट आटुन में संयोजक आनंद सिंघवी, संगम यूनिवर्सिटी में संयोजक विनेश रांका, साईं लीला प्रोसेस, अजमेर रोड में संयोजक सुधीर दक, संगम इंडिया सरेरी में संयोजक कुलदीप मारू,
पार्श्वनाथ सोसायटी में संयोजक सुनील बाबेल, गौतम आश्रम, आजाद नगर में संयोजक पवन बोरदिया,
सिल्वर एवं साधना फैब, रीको में संयोजक सुनील हिंगड, एम.एल.वी. टेक्सटाइल कॉलेज में संयोजक अभिषेक कोठारी की देखरेख में रक्तदान हो रहा है।
समाज के सभी वर्गों का मिल रहा सहयोग
मंत्री निखिल दुगड़ ने बताया कि इस महाअभियान में 200 से भी अधिक कार्यकर्ता और समाज के लोग आमजन को जागरूक कर रहे हैं। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों से भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। उधर शिविर को लेकर हुई पत्रकार वार्ता में उक्त पदाधिकारियों के साथ इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष अमिता बाबेल, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी, पिस्ता झाबक, बादल मेहता, चंदू सिंघवी, शीर्षक नैनाबटी और अंकित लोढ़ा सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
पूर्व आईएएस डॉ. राजेश्वर सिंह होंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त . . .
2025-09-17 13:14:08
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26
देर रात 41 आरएएस अफसरों के तबादले, 20 SDM बदले . . .
2025-09-17 13:20:53