It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

फैक्ट्री से घर लौट रहे युवक पर जानलेवा हमला, कार से अगवा कर हाथ-पैर तोड़े
By Lokjeewan Daily - 18-09-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। शहर में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। माधोपुर गांव निवासी रामलाल जाट (35) पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावरों ने युवक को अगवा कर हाथ-पैर तोड़ दिए और मरा हुआ समझकर सुनसान जगह पर फेंक दिया। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है।
दरअसल, लक्ष्मण पुत्र रामलाल जाट 35  बुधवार रात करीब 9 बजे स्वरूपगंज रीको की एक फैक्ट्री से पैदल अपने घर लौट रहा था। तेरापंथ नगर समेलिया फाटक के पास एक कार में आए तीन-चार युवकों ने उसे रोका। इससे पहले कि लक्ष्मण कुछ समझ पाता, हमलावरों ने उसके मुंह पर कपड़ा बांध दिया और लाठियों व सरियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हमले में उसके हाथ-पैर टूट गए।  हमलावर लक्ष्मण को जबरन कार में डालकर ले गए और करीब 1 किलोमीटर दूर नई समेलिया स्कूल के पास फेंक कर फरार हो गए। रात के समय वहां से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने रामलाल को गंभीर हालत में देखा और उसकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ग्रामीणों में चर्चा है कि इस हमले के पीछे किसी लड़की से जुड़ा मामला है। पुलिस को भी शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। हमलावरों में से दो के नाम राधेश्याम और धनराज बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि लक्ष्मण के पूरी तरह होश में आने पर ही घटना का सही कारण और हमलावरों के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

अन्य सम्बंधित खबरे