It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से शहर के अंबेडकर नगर में गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास संचालित है। इस छात्रावास में घुमंतू समाज के बच्चों को न सिर्फ रहने, खाने और पढऩे की सुविधा दी जा रही है, बल्कि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का प्रयास भी हो रहा है। प्रन्यास के अध्यक्ष गणेश सुथार और सचिव हीरालाल टेलर ने बताया कि यह छात्रावास पिछले दो सालों से चल रहा है। इसमें उन बच्चों को आश्रय दिया जा रहा है जिनके परिवार खानाबदोश जीवन जीते हैं और शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इन बच्चों के लिए आवासीय सुविधा के साथ-साथ पढ़ाई, कोचिंग और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को गरीबी और अशिक्षा के कुचक्र से बाहर निकालना है। इस पूरे प्रकल्प को चलाने में हर महीने 1 लाख रुपए से अधिक का खर्च आता है। इसमें बच्चों के भोजन, स्कूल फीस, कोचिंग, राशन सामग्री और अन्य जरूरी चीजों का खर्च शामिल है। इस नेक कार्य को जारी रखने के लिए प्रन्यास ने शहर के दानदाताओं और भामाशाहों से सहयोग की अपील की है। सहयोग राशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80 जी के तहत छूट भी उपलब्ध है। प्रन्यास ने उम्मीद जताई है कि शहर के लोग इस पुनीत कार्य में सहयोग देंगे ताकि इन बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।
444 ग्राम गांजा के साथ अधेड़ गिरफ्तार
18-09-2025
सांसद से मिले जयकार समाज के सदस्य
18-09-2025
डॉ प्रियंक जैन नोडल अधिकारी नियुक्त
16-09-2025
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन . . .
2025-09-18 15:01:36
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
जयपुर से किडनैप कर युवती से की जबरन शादी . . .
2025-09-18 15:15:02
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26