It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष जूडो प्रतियोगिता छात्र-छात्रा का समापन
By Lokjeewan Daily - 18-09-2025

भीलवाड़ा। 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष जूडो प्रतियोगिता छात्र-छात्रा का  भव्य समापन समारोह  सिखवाल पब्लिक स्कूल  के प्रांगण में हुआ।  इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. शंकर लाल माली चित्तौड़ प्रांत के कार्यवाह और विशिष्ट अतिथि के रूप में विराजमान डॉक्टर दिनेश शर्मा, रामप्रसाद माणम्या, मदन लाल शर्मा, प्रकाश शर्मा व संस्था अध्यक्ष आशा शर्मा सिखवाल पब्लिक स्कूल रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता  स्नेहलता शर्मा प्रधानाचार्य सिखवाल पब्लिक स्कूल ने की । इस अवसर पर  डॉ.शंकर लाल  माली ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है छात्रों को आत्मरक्षा हेतु भी जूडो  सुदृढ़  करता है डॉ. दिनेश  शर्मा ने छात्रों को संतुलित  आहार लेते हुए अपने आप को मजबूत  बनाए रखने तथा हार व जीत जीवन के दो पहलू होते हैं जिसे सहर्ष स्वीकार करना चाहिए जीतने वाले को बहुत-बहुत बधाई और हारने वाले को अगले साल के लिए शुभकामनाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमती स्नेहलता प्रधानाचार्य सिखवाल पब्लिक स्कूल ने बताया की लहरों से डरकर के नौकाएं पार नहीं होती है कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है जीवन में  हार से निराश नहीं होए और अगले वर्ष सफलता निश्चित ही प्राप्त होगी ।छात्र वर्ग में जुड़ों में चैंपियनशिप आदर्श विद्या मंदिर शास्त्री नगर भीलवाड़ा ने 16 अंक लेकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दरीबा ने 14 अंक लिए। इसी प्रकार से छात्रा वर्ग में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पुर ने 13 अंक लेकर के प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लादूवास ने 9 अंक लेकर के द्वितीय स्थान पर रहे। मंच संचालन कीर्ति मैडम ने किया । प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक योगेंद्र कुमार छीपा व सहायक तकनीकी सलाहकार भगवती लाल शर्मा, राकेश जोशी, विजय शंकर शर्मा उपस्थित थे। 

अन्य सम्बंधित खबरे