It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- इत्र-पुष्प वर्षा से मंत्रमुग्ध हुए भक्त
- देर रात तक चली भजन संध्या
भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा ने बुधवार रात खाटू श्याम के रंग में डूबकर एक नया इतिहास रच दिया। अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित तीन दिवसीय श्याम कृपा महोत्सव का समापन समारोह इतना भव्य था कि हजारों भक्त भक्ति के सागर में गोते लगाते नजर आए। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था 72 फीट ऊंचा तोरण द्वार मंच, जिस पर बाबा श्याम की मनमोहक प्रतिमा विराजमान थी। भक्तों ने 56 भोग के दर्शन किए और विविध व्यंजनों की झलक पाकर मंत्रमुग्ध हो गए। महोत्सव का आगाज गणेश वंदना के साथ हुआ, जिसके बाद बालाजी महाराज, खाटू श्याम और साँवरिया सेठ के भजनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मंच पर जयपुर की जानी-मानी गायिका रजनी राजस्थानी, कोलकाता के रवि बेरीवाल और दौसा के अजय शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज़ से ऐसा समां बांधा कि पूरा पंडाल झूम उठा। कोलकाता के रवि बेरीवाल ने कीर्तन की है रात आयो सावलियो सरकार लीले पर चढ़ के और प्यारा सा मुखड़ा गुंगराले केस जैसे भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। वहीं, रजनी राजस्थानी ने मेरा बाबा दौड़ा आएगा सांवरा जरूर आएगा और मेरी कुछ तो श्याम मजबूरी है जैसे भजनों से देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा।
इस भव्य आयोजन में पाँच दरबार सजाए गए थे - गणेश जी, सालासर बालाजी, रामलला, साँवरिया सेठ और बाबा श्याम। इनमें से बिजयनगर से लाए गए श्याम दरबार को कोलकाता, दिल्ली और बैंगलोर से मंगाए गए दुर्लभ फूलों से सजाया गया था। जैसे ही मंच से इत्र और फूलों की वर्षा शुरू हुई, पूरा पंडाल 'श्याम-श्याम' के जयकारों से गूंज उठा। हजारों की संख्या में भक्तगण बाबा की भक्ति में लीन होकर नाचते-गाते रहे। आयोजन समिति, श्री श्याम प्रेमी परिवार संस्था, ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया और घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे ही बड़े और भव्य कार्यक्रम आयोजित कर भीलवाड़ा की धरती को श्याम रंग में रंगते रहेंगे। इस दौरान विशेष रूप से आए संतगण, गणमान्य अतिथि और पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
444 ग्राम गांजा के साथ अधेड़ गिरफ्तार
18-09-2025
सांसद से मिले जयकार समाज के सदस्य
18-09-2025
डॉ प्रियंक जैन नोडल अधिकारी नियुक्त
16-09-2025
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन . . .
2025-09-18 15:01:36
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
जयपुर से किडनैप कर युवती से की जबरन शादी . . .
2025-09-18 15:15:02
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26