It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद। प्रदेश भर में साइबर अपराध पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजसमंद साइबर पुलिस थाना ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन म्युल खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना अधिकारी सरोज ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने अपने बैंक खातों का उपयोग साइबर ठगी से प्राप्त धनराशि को जमा कराने में किया। जांच में सामने आया कि आरोपी ठगों से मिली राशि की नकद निकासी कर उसे अपराधियों तक पहुंचाने का काम भी करते थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर और उदयपुर रेंज से प्राप्त तकनीकी इनपुट के आधार पर 17 सितंबर को कार्रवाई की गई। पुलिस की विशेष टीम ने गहन जांच कर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी संगठित रूप से म्युल खाता धारकों और फर्जी सिम बेचने वाले पीओएस धारकों की मदद से ठगी का नेटवर्क संचालित करते हैं। ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखते हुए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साइबर ठगी का पर्दाफाश करने वाली टीम में किशोर सिंह भाटी डिवाएसपी, सरोज बैरवा थाना अधिकारी राजसमंद, सुरेश कुमार हेड कांस्टेबल, रतनलाल कांस्टेबल, कालूराम कांस्टेबल, अभिमन्यु कांस्टेबल, मनोज मीणा कांस्टेबल, मनोज डुकिया कांस्टेबल,प्रशाली और सीमा कांस्टेबल शामिल थी।
444 ग्राम गांजा के साथ अधेड़ गिरफ्तार
18-09-2025
सांसद से मिले जयकार समाज के सदस्य
18-09-2025
डॉ प्रियंक जैन नोडल अधिकारी नियुक्त
16-09-2025
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन . . .
2025-09-18 15:01:36
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
जयपुर से किडनैप कर युवती से की जबरन शादी . . .
2025-09-18 15:15:02
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26