It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। जिले के बागजुना गांव में मवेशियों को पानी पिलाते समय पैर फिसलने से एक युवक एनिकट में गिर गया, जिसे बचाने के प्रयास में मां और उसके 12 वर्षीय बेटे की भी डूबने से मौत हो गई। करेड़ा थाने के एएसआई जेठमल ने बताया कि बागजुन-ा निवासी लक्ष्मी (45) पत्नी चांदूनाथ, उसका बेटा प्रवीण (12) और जेठ लेहरुनाथ का बेटा सुनील (13) गुरुवार को मवेशियों को पानी पिलाने के लिए गांव के अनिकट पर गए थे। इसी दौरान सुनील का पैर फिसल गया और वह अनिकट में गिरकर डूबने लगा। यह देखकर लक्ष्मी और उसके बेटे प्रवीण ने सुनील को बचाने के लिए अनिकट में छलांग लगा दी। दुर्भाग्यवश, मां-बेटे सुनील को तो नहीं बचा पाए, लेकिन खुद भी डूब गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई। कुछ देर बाद एनिकट पर पहुंचे चरवाहों को घटना का पता चला। उन्होंने गांव वालों को सूचित किया, जिसके बाद ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण और एएसआई जेठमल व दीवान चेतन मौके पर पहुंचे। काफी तलाश के बाद तीनों शवों को अनिकट से बाहर निकाला गया। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूबा हुआ
444 ग्राम गांजा के साथ अधेड़ गिरफ्तार
18-09-2025
सांसद से मिले जयकार समाज के सदस्य
18-09-2025
डॉ प्रियंक जैन नोडल अधिकारी नियुक्त
16-09-2025
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने 10 जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का संचालन . . .
2025-09-18 15:01:36
राजस्थान में आज शुरू हो सकता है बारिश का दौर . . .
2025-09-17 13:17:41
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर राजस्थान में सेवा . . .
2025-09-17 13:16:00
जयपुर से किडनैप कर युवती से की जबरन शादी . . .
2025-09-18 15:15:02
महेश जोशी को सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद, ईडी को भेजा नोटिस . . .
2025-09-17 13:25:54
सांगानेर में भाजपा रिद्धि-सिद्धि मंडल ने प्रधानमंत्री मोदी के जन . . .
2025-09-17 13:23:26