
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़

- दशहरे पर तेजाजी चौक सहित 6 स्थानों पर हुआ रावण दहन

- आजाद चौक से निकाली राम-रावण की शोभायात्रा
भीलवाड़ा। असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी भीलवाड़ा में पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। शहर में इस बार 6 प्रमुख स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया, जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। शहर का मुख्य आकर्षण तेजाजी चौक रहा, जहाँ 51 फीट ऊंचे रावण, तथा 35-35 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ। रावण के पुतले में विशेष आतिशबाजी का इंतजाम किया गया था। जैसे ही भगवान राम बने कलाकार ने रावण की नाभि में तीर मारा, 20 सेकंड तक उसकी आँखों से अंगारे निकले और हाथों से शोले बरसे। तीनों पुतले 51 सेकंड में धूं-धूं कर जल उठे और अहंकार मिनटों में खाक हो गया। इसके अलावा, लेबर कॉलोनी, पुर, सांगानेर, सालरा, और टंकी के बालाजी सहित शहर में 6 जगहों पर 35 फीट तक के रावण के पुतलों का दहन किया गया।
शोभायात्रा और राम-रावण युद्ध मंचन
उधर दशहरे पर आजाद चौक से श्री रामलीला कमेटी की ओर से राम- रावण परिवार की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजों और अखाड़ा प्रदर्शन के साथ निकाली गई, जो शाम को तेजाजी चौक पहुंची। यहाँ राम और रावण की सेना के बीच प्रतीकात्मक युद्ध का शानदार मंचन हुआ। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने इस अद्भुत दृश्य को देखा। कमेटी अध्यक्ष मंजू पोखरना ने बताया कि शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। इस दौरान हुआ अखाड़ा प्रदर्शन श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसने माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। मंचन के मुख्य निर्देशक भैरुलाल सेन ने बताया कि मंचन में राम का किरदार दीपक सोनी, सीता माता का माया पारीक, और रावण का कमल कसारा ने निभाया। इस दौरान बड़े मंदिर से चारभुजानाथ के बेवाण की सवारी निकाली गई, जिसका मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत हुआ।
अब 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच कराने . . .
2025-11-07 13:24:51
एसएमएस स्टेडियम में हजारों लोगों ने एक साथ गाया वंदेमातरम . . .
2025-11-07 13:15:28
राजस्थान में पंचायत और निकाय चुनाव लड़ने के लिए दो बच्चों की बाध् . . .
2025-11-06 17:22:55
अब जी-प्लस-3 बिल्डिंग वाली कॉलोनियों में भी बनेंगी वेलफेयर-सोसायट . . .
2025-11-07 13:21:11
ओवर स्पीड में गाड़ियां चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर . . .
2025-11-07 13:18:59
जयपुर में पुलिस और वकीलों के बीच धक्कामुक्की . . .
2025-11-06 17:25:44