It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- हनुमान-सीता संवाद रहा आकर्षण
- आजाद चौक में रामलीला मंचन जारी
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)। शहर के आज़ाद चौक में चल रही रामलीला मंचन में बीती रात हनुमान ने अशोक वाटिका उजाडक़र अपनी पूंछ लंका को आग लगा दी। इस अद्भुत मंचन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला में हनुमान (घनश्याम छिपा) के समुद्र पार कर लंका पहुंचने, माता सीता (माया पारीक) से अशोक वाटिका में भेंट और इसके बाद हनुमान के उत्पात का मार्मिक चित्रण किया गया। कमेटी अध्यक्ष मंजू पोखरना ने बताया कि मंचन में लंका पहुंचने पर हनुमान जी ने सबसे पहले विभीषण (मोहन चौधरी) से भेंट की। विभीषण ने आए हुए अतिथि का सत्कार किया और उन्हें अशोक वाटिका में माता सीता के रहने का वृत्तांत सुनाया। सीता जी के लिए बनाई गई कृत्रिम अशोक वाटिका को स्टेज से हटकर बेहद सुंदर रूप से सजाया गया था। अशोक वाटिका में रावण (कमल कसारा) और सीता के बीच हुए संवाद ने ऐसा समां बांधा कि दर्शक भावविभोर हो गए। इसके बाद हनुमान बने घनश्याम छिपा ने वाटिका को उजाडक़र फल फेंकने और अपनी पूँछ से पूरी लंका दहन करने का शानदार अभिनय किया। हनुमान के इस पराक्रमी और मनमोहक अभिनय से दर्शक काफी खुश हुए। फल पाने की भी श्रद्धालुओं में होड़ मची रही। रावण के दरबार के दृश्य में अक्षिता टेलर, किरण छिपा और परी छिपा ने अपने बेहतरीन नृत्य से समां बांध दिया। उनका नृत्य इतना शानदार था कि मंच पर मौजूद दरबारी भी उनके साथ झूमने को मजबूर हो गए। इस अवसर पर गोविंद व्यास, लादूलाल भांड, रामगोपाल सोनी, मोहन चौधरी, अशोक शर्मा, महादेव जाट ने अतिथि सूरज, धर्म कांटा एंड इंडियन ऑयल पंप संचालक राम प्रसाद चौधरी, ,देवाशीष गोयल, कल्याण प्रसाद, सुरेन्द्र सेठिया, भीलवाड़ा टू व्हीलर मैकेनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याण प्रसाद साव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल मेहता, उपाध्यक्ष - दिलीप गौड़, संगठन मंत्री विनोद कुमार, लखन सोनी, मनोज सोनी, अधिवक्ता पृथ्वी राज जाट का भगवा दुपट्टे से सम्मान किया गया। मंच का बेहतरीन संचालन नंदकिशोर जीनगर, देवेंद्र सिंह राठौड़ और भैरू लाल सेन ने किया।
सीएम भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुल . . .
2025-10-09 18:44:22
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर नया फैसला:अब सुबह 9 बजे के ब . . .
2025-10-09 18:38:46
राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में कार्यकाल पूरा कर चुके . . .
2025-10-09 18:35:35
सीकर में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने चार बच्चों के साथ की आ . . .
2025-10-12 14:32:10
रेलवे और एनएचएआई के ठेकेदारों के ठिकानों पर आज सुबह आईटी की छापेम . . .
2025-10-09 18:51:08
गहलोत राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार:गहलोत . . .
2025-10-09 18:47:44