It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)। प्रेम प्रसंग के एक नाटकीय घटनाक्रम ने रविवार सुबह देवरिया बालाजी इलाके को चर्चा का केंद्र बना दिया, जब संजय कॉलोनी निवासी गोविंद माली नामक एक युवक अपनी प्रेमिका से बात कराने की मांग को लेकर एक ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। सुबह 5 बजे टॉवर पर चढ़े इस युवक के हाई-वोल्टेज ड्रामे को देखने के लिए नीचे भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि पुलिस और प्रशासन के पसीने छूट गए।
जिद्द पर अड़ा प्रेमी, प्रशासन बेबस
सूचन मिलते ही सुभाष नगर थाना पुलिस और कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और युवक को नीचे उतारने की कोशिशें शुरू कीं। लेकिन, गोविंद अपनी मांग पर अड़ा रहा। उसका कहना था, "मेरी लड़की से बात करा दो और मैं दो मिनट में नीचे उतर जाऊंगा।" उसने पुलिस की समझाइश को अनसुना कर दिया और अपनी जिद्द नहीं छोड़ी।
जबरन शादी का गंभीर आरोप
इस ड्रामे के बीच गोविंद ने एक गंभीर आरोप भी लगाया। उसका कहना है कि लड़की के परिवार वाले उसकी प्रेमिका की जबरदस्ती शादी करा रहे हैं और वह नाबालिग है। युवक का दावा है कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होती, तब तक वह टॉवर से नीचे नहीं आएगा।
इस बीच, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बीच-बीच में उससे बात करके, उसे शांत करने और सुरक्षित नीचे उतारने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, युवक के भावनात्मक हाई-वोल्टेज ड्रामे और उसकी एक ही मांग ने सभी को असमंजस में डाल दिया है।
जमा हुई भीड़, ले रही मज़े
इस अनोखे प्रदर्शन को देखने के लिए टॉवर के नीचे बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। भीड़ इस पूरे घटनाक्रम को उत्सुकता से देख रही है और "मज़े" ले रही है। खबर लिखे जाने तक युवक टॉवर पर ही मौजूद था और पुलिस-प्रशासन की टीम उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही थी।
सीएम भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुल . . .
2025-10-09 18:44:22
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर नया फैसला:अब सुबह 9 बजे के ब . . .
2025-10-09 18:38:46
राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में कार्यकाल पूरा कर चुके . . .
2025-10-09 18:35:35
सीकर में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने चार बच्चों के साथ की आ . . .
2025-10-12 14:32:10
रेलवे और एनएचएआई के ठेकेदारों के ठिकानों पर आज सुबह आईटी की छापेम . . .
2025-10-09 18:51:08
गहलोत राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार:गहलोत . . .
2025-10-09 18:47:44