It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजसमंद की बेटी नंदिनी सिंह ने राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग में जीता गोल्ड मेडल
By Lokjeewan Daily - 07-10-2025

राजसमंद। जिले के छोटे से गांव खारडिया की बेटी नंदिनी सिंह ने अपनी लगन और प्रतिभा के दम पर राज्यस्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उदयपुर में आयोजित 19 वर्षीय ओपन साइट राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में नंदिनी ने गोल्ड मेडल जीतकर राजसमंद जिले का नाम गौरवान्वित किया है। दल प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के सभी फॉर्मेट में नंदिनी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। इससे पहले भी नंदिनी ने जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। नंदिनी सिंह खारडिया गांव निवासी महेंद्र सिंह चौहान की पुत्री हैं। उनके दादाजी राजस्थान पुलिस में निरीक्षक पद पर सेवा दे चुके हैं। ग्रामीण अंचल से आने के बावजूद नंदिनी ने बचपन से ही वन्यजीव प्रेम और राइफल शूटिंग के प्रति गहरा रुझान रखा। मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। नंदिनी की इस उपलब्धि से पूरे राजसमंद जिले और उनके गांव खारडिया में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने नंदिनी को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी है।

अन्य सम्बंधित खबरे