It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजसमंद जिला अस्पताल में समय से पहले बंद मिला आउटडोर, डॉक्टरों के केबिन पर ताला
By Lokjeewan Daily - 07-10-2025

राजसमंद। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार रात्रि आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में आधा दर्जन मरीजों की मौत के बाद प्रदेश सरकार ने सभी चिकित्सालयों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत अस्पतालों का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया है ताकि मरीजों को इलाज में कोई असुविधा न हो। लेकिन सरकार की इस मंशा का राजसमंद जिला चिकित्सालय में कोई असर नजर नहीं आया। लोकजीवन न्यूज़ की टीम ने सोमवार को जिला चिकित्सालय का लाइव टेस्ट किया तो पाया कि दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर ही आउटडोर बंद हो चुका था। डॉक्टरों के केबिनों की लाइट और पंखे बंद थे, और कुछ कर्मचारी केबिनों पर ताले लगाते हुए नजर आए। इस दौरान केबिनों के बाहर कतारबद्ध बैठे मरीजों ने बताया कि वे आधे घंटे से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन डॉक्टर जा चुके हैं। मरीजों का कहना था कि डॉक्टर 2 बजे के बाद जांच बंद कर देते हैं, जिससे उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। सरकार ने गाइडलाइन तो जारी कर दी, लेकिन जिला चिकित्सालय में उसकी पालना होती नहीं दिखी। मरीजों ने कहा कि समय बढऩे के बावजूद पुराने ढर्रे पर ही काम हो रहा है।
फायर सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित
जयपुर की घटना के बाद सरकार ने सभी अस्पतालों में फायर सेफ्टी सिस्टम की जांच के निर्देश दिए हैं। राजसमंद जिला चिकित्सालय में तैनात फायरमैन नाथूलाल ने बताया कि यहां का फायर सिस्टम और पंप पूरी तरह से सुरक्षित हैं। प्रत्येक वर्ष सिस्टम की सर्विस और बदलाव किया जाता है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
इनका कहना है....
डॉक्टर नहीं मिले तो कहीं वार्ड में दौरे गए होंगे कुछ डॉक्टर नाइट ड्यूटी करके गए हैं इसलिए केबिन पर ताला है। और व्यवस्था  सुधारने पर पूरा  ध्यान देंगे। मरीजों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
रमेश रजक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी 

अन्य सम्बंधित खबरे