It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आत्मा गांव में आया पैंथर, पिंजरे में हुआ कैद, पहले मवेशियों किया घायल
By Lokjeewan Daily - 07-10-2025

राजसमंद। जिले की आत्मा पंचायत के मौर्य की तलाई गांव में मंगलवार सुबह एक पैंथर के आबादी क्षेत्र में घुसने से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। पैंथर ने गांव के एक बाड़े में घुसकर मवेशियों पर हमला कर दिया, जिससे कई पशु घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही राजसमंद रेंजर लादूराम शर्मा के निर्देशन में रेस्क्यू टीम रेंजर सत्यानंद गरासिया, वन्यजीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत, वनरक्षक अटल सिंह, शूटर सुरेंद्र सिंह और किशनलाल गायरी मौके पर पहुंचे। टीम ने गांव के पास एक पिंजरा लगाया, जिसमें कुछ देर बाद पैंथर कैद हो गया। इसके बाद उसे दूसरे पिंजरे में स्विफ्ट कर सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पैंथर को फिलहाल सुरक्षित रखा गया है। चिकित्सकों की टीम द्वारा उसकी स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी। स्थिति सामान्य पाए जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि समय रहते वन विभाग ने बड़ी दुर्घटना को टाल दिया।

अन्य सम्बंधित खबरे