It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अमृत वाली रात में मंदिरों में गूंजे जयकारे, खीर प्रसाद के लिए उमड़ी भीड़
By Lokjeewan Daily - 07-10-2025


- शरद पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया
- मंदिरों में देर रात लगी भक्तों की भीड़
भीलवाड़ा। शहर सहित पूरे जिले में शरद पूर्णिमा महोत्सव सोमवार रात को आध्यात्मिक और धार्मिक उल्लास के माहौल में मनाया गया। हिंदू मान्यताओं में वर्ष की सबसे शुभ मानी जाने वाली इस रात में, विभिन्न मंदिरों में चंद्रमा की चांदनी में रखी गई खीर का भोग लगाकर मध्यरात्रि में भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया, जिसे अमृत तुल्य माना जाता है। शहर के प्रमुख लक्ष्मी नारायण मंदिर में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान का अलौकिक और भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि रंग-बिरंगे पुष्पों, रत्नों और आभूषणों से किए गए विशेष श्रृंगार ने भगवान के स्वरूप को अत्यंत मनमोहक बना दिया। रात में चंद्रमा की चांदनी में मंदिर की छटा निराली लग रही थी। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया और भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया। काशीपुरी धाम स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में श्री श्याम सेवा समिति (रजि.) की ओर से भव्य श्याम महोत्सव संपन्न हुआ। समिति अध्यक्ष सुरेश पोद्दार के निर्देशन में, ठीक मध्यरात्रि 12 बजे श्याम बाबा को खीर का भोग अर्पित किया गया। इससे पहले रात्रि 11. 45 बजे महाआरती की गई। "जय श्री श्याम" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा और सामूहिक खीर प्रसाद वितरण मुख्य आकर्षण रहा।
निंबार्क आश्रम में आयुर्वेदिक दवा वितरण

निंबार्क आश्रम, गांधी नगर में शरद पूर्णिमा पर अस्थमा की आयुर्वेदिक औषधि का निशुल्क वितरण कार्यक्रम हुआ। संरक्षक महंत मोहन शरण के सान्निध्य में हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से पहुँचे और श्वास रोगों में अत्यंत लाभकारी इस दवा का लाभ लिया। महंत ने इसकी सेवन विधि बताते हुए कहा कि यह पूर्णतया प्राकृतिक है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए टोकन व्यवस्था रखी गई थी। वितरण के बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ और अंत में खीर प्रसाद वितरित किया गया। यह सेवा कार्य लक्ष्मी देवी अजमेरा की स्मृति में  हुआ, जिसमें निंबार्क सेवा समिति के कार्यकर्ताओं और महिला टीम का विशेष सहयोग रहा।
बालाजी मंदिर में 501 लीटर खीर का प्रसाद
बालाजी मंदिर के महंत पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत 501 लीटर खीर बनाकर चंद्रमा की किरणों में रखी गई। रात्रि 12बजे श्री बालाजी महाराज और श्री राम दरबार के सम्मुख महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। इससे पूर्व श्री बालाजी महाराज का रजत चोला श्रृंगार और श्री राम दरबार का आकर्षक श्रृंगार किया गया।
बद्रीनारायण मंदिर में भी रही धूम
धानमंडी स्थित बद्रीनारायण मंदिर भी आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा, जहां अर्धरात्रि को चंद्रमा की किरणों से युक्त खीर प्रसाद बांटा गया और ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार किया गया। श्री वीर हनुमान मंदिर, वीर सावरकर चौक में भी धूमधाम से पर्व मनाया गया, जिसके लिए पूर्व में ही तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। कोषाध्यक्ष दिनेश जागेटिया ने बताया कि यहां भी रात्रि 12 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। श्रद्धालुओं ने धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाया, जिससे भीलवाड़ा का धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल और समृद्ध हो गया।
फोटो... लोकेश 1 से 5
दूधाधारी और संकट मोचन हनुमान मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
दूधाधारी मंदिर और संकट मोचन हनुमान मंदिर में शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिरों को रंगीन रोशनी और फूलों से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे एक अलौकिक और मनमोहक वातावरण बन गया। पर्व के मुख्य आकर्षण के रूप में मंदिरों में विशेष धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। देर शाम को, दूधिया चांदनी की शीतलता के बीच, भव्य महा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में  श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। आरती के दिव्य क्षणों में समूचा मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। महा आरती के समापन के पश्चात, दूधाधारी मंदिर के महंत बाबू गिरी और संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी कल्याण शर्मा ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान दोनों ही मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

 

अन्य सम्बंधित खबरे