It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सैलून मालिक की मौत पर बवाल, भाई ने जताई हत्या की आशंका
By Lokjeewan Daily - 07-10-2025

भीलवाड़ा। शहर के होटल लैंडमार्क क्षेत्र स्थित सैलून शॉप चलाने वाले अर्जुन सैन (28), निवासी 100 फीट रोड, अर्जुन जगदीश सैन, का शव रविवार शाम से लापता होने के बाद सोमवार सुबह मेजा बांध में तैरता मिला है। मृतक की बाइक बांध की पाल पर खड़ी मिली। मृतक के भाई दिनेश सैन ने दुकान मालिक चांदमल हिंगड़ पर मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा का गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया है, साथ ही यह आशंका भी जताई है कि चांदमल हिंगड़ ने गुंडों को भेजकर अर्जुन की हत्या करवाई है। दिनेश सैन ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि अर्जुन ने चांदमल हिंगड़ से किराए पर ली गई दुकान को फर्नीचर, एसी, कुर्सी, शीशे आदि पर 3 से 4 लाख रुपए खर्च कर सजाया था। इसके अलावा, एक लाख रुपए उधार लेकर दुकान में लगाया था। लेकिन, दुकान मालिक चांदमल हिंगड़ बार-बार दुकान खाली करने या 5 लाख रुपए  पगड़ी  (एडवांस) देने का दबाव बना रहा था। दिनेश ने आरोप लगाया कि 28 सितंबर को जब वह अर्जुन के साथ दुकान पर खाना खाने गया, तब चांदमल ने कहा कि 5 लाख रुपए एडवांस दो नहीं तो आज ही दुकान खाली करो, चाहे मरो या खुद को गिरवी रख दो। अर्जुन किराया बढ़ा कर भी दे रहा था, फिर भी हिंगड़ लगातार धमका रहा था, जिससे अर्जुन मानसिक रूप से टूट चुका था। सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र थाबाई ने बताया कि रविवार शाम अर्जुन अपनी सैलून शॉप से लापता हो गया था। परिजनों ने तलाश के बाद प्रताप नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मेजा बांध में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
वीडियो कॉल के दौरान घुसे चार अज्ञात
दिनेश ने अपनी रिपोर्ट में एक और गंभीर खुलासा किया। उसने बताया कि 5 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे अर्जुन अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था, तभी चार अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस आए। अचानक अर्जुन का फोन गिर गया और स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद से अर्जुन लापता था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि चांदमल ने गुंडों को भेजकर अर्जुन की हत्या करवाई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और चांदमल हिंगड़ के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य सम्बंधित खबरे