It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

सांवलिया सेठ के पाटोत्सव पर ज्योति पदयात्रा के सेवकों का होगा सम्मान
By Lokjeewan Daily - 08-10-2025

भीलवाड़ा। नौगांवा स्थित श्री सांवरिया सेठ मंदिर में नवम पाटोत्सव के पावन अवसर पर 'ज्योति पदयात्रा' सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 13 अक्टूबर, सोमवार को कार्तिक कृष्ण सप्तमी, विक्रम संवत 2082 के शुभ मौके पर होगा। मंदिर ट्रस्ट ने वर्ष 2016 की ऐतिहासिक ज्योति पदयात्रा में निस्वार्थ सेवा देने वाले भक्त जनों का आभार व्यक्त करने और उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है। मंदिर ट्रस्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह गौरवशाली ज्योति पदयात्रा वर्ष 2016 में कार्तिक कृष्ण सप्तमी के दिन मण्ड?फिया स्थित साँवरिया सेठ के मूल मंदिर से प्रज्वलित की गई थी। दस दिनों तक इस ज्योतिरथ ने लगभग 50 गाँवों का भ्रमण करते हुए धर्म नगरी नौगवां, भीलवाड़ा तक की यात्रा पूरी की थी। इसी पुनीत ज्योत का उपयोग यज्ञ संपन्न करने और नौगवां स्थित साँवरिया सेठ के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा करने में किया गया था। ?कार्यक्रम  साँवरिया सेठ मंदिर परिसर, में ?हवन-यज्ञ से सुबह 9:00 बजे शुरु होगा। ?सम्मान समारोह: प्रात: 10:00 बजे से उन भक्त जनों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने विराट और पुनीत कार्य में अपूर्व सहयोग प्रदान किया। ? यज्ञ पश्चात राजभोग दर्शन एवं आरती होगी, जिसके बाद सभी भक्तजन भोजन-प्रसाद ग्रहण करेंगे। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी और महामंत्री कैलाश डाड ने जन-जन की आस्था के इस पवित्र कार्यक्रम में सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से गरिमामय उपस्थिति का सादर आग्रह किया है। ट्रस्ट का मानना है कि उपस्थित भक्तों से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन होगा और सभी ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे। विशेष आग्रह में ओम बूलिया की ओर से विशिष्ट भक्तों को सपत्नीक (धोती धारण कर) सुबह 9 बजे हवन-यज्ञ में यजमान के रूप में आसन ग्रहण करने के लिए भी सादर आमंत्रित किया गया है।

अन्य सम्बंधित खबरे