It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

चारा काटने के विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, एक युवक गंभीर घायल
By Lokjeewan Daily - 08-10-2025

भीलवाड़ा।  रायला क्षेत्र के साडास गांव में खेतों में चारा काटने को लेकर  दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि यह मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। इसी दौरान, कुछ युवाओं ने एक पक्ष के परमेश्वर शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद, परिजनों ने घायल परमेश्वर को तुरंत 108 एम्बुलेंस की मदद से रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे उच्च केंद्र (हायर सेंटर) के लिए रेफर कर दिया गया। इस झगड़े के दौरान, बीच-बचाव करने पहुंची एक बालिका के साथ भी मारपीट की गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।  घायल परमेश्वर शर्मा के पीडि़त परिवार ने शंकर गुर्जर, कैलाश, अमरचंद और चिसी देवी पर मिलकर परमेश्वर शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं, बीच-बचाव करने गई बालिका ने बताया कि बबलू गुर्जर ने उसके साथ मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मूलचंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को एक पक्ष की लिखित रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर अनुसंधान  शुरू कर दिया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे