It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

करवा चौथ को लेकर बाजारों में उमड़ रही भीड़, श्रृंगार की दुकानों पर खास रौनक
By Lokjeewan Daily - 08-10-2025

 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा
- ब्यूटी पार्लरों पर एडवांस बुकिंग जारी
भीलवाड़ा। शहर के बाजारों में करवा चौथ के पावन पर्व को लेकर रौनक देखते ही बन रही है। 10 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। महिलाएं न सिर्फ पूजा की तैयारियों में जुटी हैं, बल्कि अपने सजने-संवरने के लिए भी जमकर खरीदारी कर रही हैं। यह धार्मिक पर्व फैशन और परंपरा का मेल बनकर आया है। बाजारों में सजावट, कपड़े, चूडय़िां, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर और पूजा सामग्री की खरीदारी पूरे चरम पर है। बाजारों में इस समय पूजन सामग्री से लेकर श्रृंगार के सामान की दुकानों पर महिलाओं की खासी भीड़ है। करवा, चलनी, दिया, मिट्टी के करवे, रोली, चावल, हल्दी, सिंदूर, मेहंदी, नारियल आदि की खरीदारी जोरों पर है। दुकानदारों के अनुसार, इस बार पूजा थाल और करवों में खास डिजाइन वाले आइटम अधिक बिक रहे हैं। महिलाओं ने अपने श्रृंगार की तैयारियों में भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। चूडिय़ों  की दुकानों पर रंग-बिरंगी, लाल, हरे, सुनहरे और अन्य पारंपरिक रंगों की चूडय़िों की मांग सबसे अधिक है। आर्टिफिशियल ज्वेलरी जैसे हार, झुमके, मांगटीका, नथ, बाजूबंद, पायल की बिक्री में काफी इज़ाफ़ा हुआ है। करवा चौथ सामग्री विक्रेता लाली बाई ने बताया कि पूजा सामग्री के लिए पूरा सेट दो सौ रुपए से डेढ़ सौ रुपए तक उपलब्ध है, जबकि केवल चलनी लेने पर तीस, पचास व साठ रुपए तक की उपलब्ध है।
ब्यूटी पार्लर में एडवांस बुकिंग और मेहंदी का क्रेज
शहर के लगभग सभी प्रमुख ब्यूटी पार्लरों में करवा चौथ के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है। महिलाएं खास दिखने के लिए पहले से ही अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट, हेयर स्टाइलिंग, फेशियल और मेकअप के लिए स्लॉट बुक करवा रही हैं। इस समय सबसे ज्यादा मांग मेहंदी डिजाइन और हेयर स्टाइलिंग की है। पारंपरिक मेकअप के साथ मॉडर्न टच की भी मांग है। मेहंदी के लिए युवतियों में खास उत्साह है। अरेबिक, इंडो-वेस्टर्न और ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइनों की मांग सबसे ज्यादा है। कई युवतियां तो पहले से ही अपॉइंटमेंट लेकर आ रही हैं।
कपड़ों और फैशन का बाजार
करवा चौथ की खरीदारी को लेकर बाजारों में स्थायी दुकानों के साथ-साथ फुटपाथी दुकानदारों की भी चांदी हो रही है। साड़ी, लहंगा, ड्रेस मटेरियल और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर महिलाओं की आवाजाही बढ़ गई है। पारंपरिक साडिय़ों के साथ-साथ रेडीमेड लहंगा-चोली की मांग भी काफी है। रेशमी, जऱी की साडय़िों और चमकदार फैब्रिक वाले परिधान खरीदने के लिए महिलाएं विशेष उत्सुकता दिखा रही हैं। युवतियों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है। वे पारंपरिक परिधानों को मॉडर्न स्टाइल में पहनने के लिए तैयार हैं। डिजाइनर ब्लाउज, कढ़ाईदार दुपट्टे और फैंसी ज्वेलरी की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा भी ली जा रही है, लेकिन महिलाएं अभी भी बाजार में जाकर खुद से पसंद की चीज़ें खरीदना अधिक पसंद कर रही हैं।  

अन्य सम्बंधित खबरे