It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

शस्त्र पूजा के विरोध में उतरे छात्रों की गिरफ्तारी का एनएसयूआई ने किया विरोध
By Lokjeewan Daily - 10-10-2025

- सीएम का जलाया पुतला
- कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा। राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर में 30 सितंबर को कट्टरपंथी संगठनों द्वारा कथित शस्त्र पूजन और धार्मिक-राजनीतिक गतिविधियों के आयोजन पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इसे शैक्षणिक मूल्यों के विपरीत बताते हुए, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर  भावेश कुमार पुरोहित के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक विरोध पत्र
पत्र सौंपा। पत्र में आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय जैसे शिक्षा के मंदिर को कट्टरपंथी विचारधारा का मंच बनाया गया, जहाँ लव जिहाद जैसे मुद्दों का प्रचार किया गया। एनएसयूआई इस पूरे घटनाक्रम को लोकतांत्रिक और शैक्षणिक मूल्यों के लिए  गंभीर खतरा बताया है। सबसे चौंकाने वाला विषय यह रहा कि इस आयोजन का विरोध करने वाले छात्रों को पुलिस की कार्रवाई का सामना करना पड़ा। पत्र में दावा किया गया है कि विरोध कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया गया और उनके साथ मारपीट की गई। गिरफ्तार किए गए छात्रों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित किशोर चौधरी, महेश कुमार, मनीष समेत कई अन्य छात्र प्रतिनिधियों के नाम शामिल हैं। पुरोहित ने पुलिस के रवैये को  पक्षपातपूण बताते हुए कहा कि विरोध करने वाले छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचला गया, जबकि विवादित कार्यक्रम को बढ़ावा दिया गया। पुरोहित ने ने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षण संस्थानों में किसी विशेष संगठन की विचारधारा को थोपा गया तो वे इसका कड़ा विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शैक्षणिक परिसरों को धार्मिक असहिष्णुता से मुक्त करने की मांग की है।

अन्य सम्बंधित खबरे