It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- भीलवाडा दुग्ध संघ यू.एच.टी प्लान्ट का प्रधानमंत्री मोदी ने किया उद्घाटन
भीलवाड़ा। भीलवाडा दुग्ध संघ के नवनिर्मित यू.एच.टी एसेप्टिक पैंकिग प्रौसेसिंग प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में विडीयो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से शनिवार को किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भरता मिशन पर भारत सरकार 35 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा धन खर्च करेगी। खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा का प्रमुख हिस्सा रही है। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ खेती और किसानी को सरकार का सहयोग मिलना जरूरी है। वर्तमान में सरकारी योजनाओं का किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है। आज भारत दुनिया के बड़े कृषि उत्पादकों में में एक है। लेकिन हमें आटे और चावल में बढक़र और चीजों के बारे में भी सोचना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि खेती से संबंधित मशीनों पर जीएसटी में भारी छूट दी गई है।
भारत के किसानों ने अन्न उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाया है। अब विकसित भारत के निर्माण में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका है। आत्मनिर्भर होने के साथ ही हमें वैश्विक बाजार के लिए भी उत्पादन करना है। जिससे हम आयात को कम करके निर्यात को बढ़ा सके। डेयरी में आयोजित कार्यक्रम को सांसद दामोदर अग्रवाल, महापौर राकेश पाठक, विधायक लादूलाल पितलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने भी सम्बोधित किया।
भीलवाडा दुग्ध संघ के प्रबन्ध संचालक दिव्यम् कपूरिया ने बताया की यह प्लांट 46.82 करोड रू की लागत से भारत सरकार के डीटीसी (जिका) एनपीडीडी कॉम्पोनेन्ट-बी परियोजना के अन्तर्गत एनडीडीबी (नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट बोर्ड) की तकनिकी सहायता से निर्मित हुआ। इसमें बनने वाले उत्पाद की शेल्फ लाईफ 06 महिने तक रहेगी वर्तमान मे 180 एमएल पैकिंग मे सरस छाछ, सरस लस्सी, एवं सरस क्रीम ग्राहको को उपलब्ध कराई जाएगीं। यह राजस्थान में सहकारिता क्षेत्र का 200 एमएल तक की यू.एच.टी एसेप्टिक पैंकिग का प्रथम संयत्र होगा।
सीएम भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुल . . .
2025-10-09 18:44:22
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर नया फैसला:अब सुबह 9 बजे के ब . . .
2025-10-09 18:38:46
राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में कार्यकाल पूरा कर चुके . . .
2025-10-09 18:35:35
सीकर में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने चार बच्चों के साथ की आ . . .
2025-10-12 14:32:10
रेलवे और एनएचएआई के ठेकेदारों के ठिकानों पर आज सुबह आईटी की छापेम . . .
2025-10-09 18:51:08
गहलोत राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार:गहलोत . . .
2025-10-09 18:47:44