It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
घटना शहर के बीच बाजार में हुई, जब कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच हरफूल जाट पर तलवार और गोली से हमला किया गया। हमले का आरोप मुख्य रूप से भाजपा नेता बालूलाल आचार्य, उनके पुत्र गोपाल आचार्य, भतीजे अक्षय आचार्य और सहयोगी मनीष पर लगा।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव के निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने तुरंत ही टीमों का गठन कर सघन तलाश अभियान चलाया।
जांच में सामने आया कि गोपाल और अक्षय ने हरफूल जाट पर सीधा हमला किया, जबकि बालूलाल और मनीष ने हमले में सहयोग किया। सूत्रों के अनुसार, हमले के बाद गोपाल और मनीष जयपुर भागने की फिराक में थे।
भीलवाड़ा पुलिस की प्रशंसा इसलिए भी हो रही है कि उन्होंने सूचना मिलते ही बिना समय गंवाए कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने जानकारी दी कि तीनों आरोपियों को भागते समय गिरने से हल्की-फुल्की चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी बालूलाल आचार्य को न्यायालय में पेश कर दिया है, जबकि अन्य तीनों से गहन पूछताछ जारी है।
पुलिस की मुस्तैदी और रिकॉर्ड समय में आरोपियों की गिरफ्तारी ने न सिर्फ कानून-व्यवस्था की मजबूत छवि पेश की है, बल्कि भीलवाड़ा में एक बड़ी घटना को सियासी रंग देने की किसी भी कोशिश को शुरुआत में ही नाकाम कर दिया। आमजन और राजनीतिक गलियारों में पुलिस की इस शानदार और पेशेवर कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है।
सीएम भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुल . . .
2025-10-09 18:44:22
राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं को लेकर नया फैसला:अब सुबह 9 बजे के ब . . .
2025-10-09 18:38:46
राजस्थान की 11 हजार से ज्यादा पंचायतों में कार्यकाल पूरा कर चुके . . .
2025-10-09 18:35:35
सीकर में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने चार बच्चों के साथ की आ . . .
2025-10-12 14:32:10
रेलवे और एनएचएआई के ठेकेदारों के ठिकानों पर आज सुबह आईटी की छापेम . . .
2025-10-09 18:51:08
गहलोत राजस्थान में केवल लूट और झूठ की सरकार:गहलोत . . .
2025-10-09 18:47:44