It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- जन्म से ही खा रही थी बाल, परिजनों को भी नहीं चला पता
- बालों का गुच्छा था जानलेवा, डॉक्टर्स की टीम ने निकाला बाहर
भीलवाड़ा। महात्मा गांधी चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में चिकित्सकों ने एक अत्यंत जटिल और अनूठे ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। डॉक्टरों ने 20 वर्षीय एक युवती के पेट से लगभग दो किलोग्राम वजनी 3 फीट लंबा बालों का गुच्छा बाहर निकाला। युवती लंबे समय से पेट दर्द व उल्टी की शिकायत से परेशान थी। परिजन पहले युवती को लेकर दो निजी चिकित्सालयों में गए जहां ऑपरेशन का खर्च लगभग एक लाख रुपये बताया गया। इतनी बड़ी रकम जुटा पाने में असमर्थ होने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर आए। यहां सर्जरी विभाग के डॉ. पवन बंसल ने युवती की जांच की और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए भर्ती कर तत्काल ऑपरेशन की तैयारी शुरू की।
पेट से आंतों तक जमा था बालों का गुच्छा
डॉक्टरों ने बताया कि युवती की मंदबुद्धि होने के कारण उसे बाल खाने की आदत थी, जिसका परिणाम था कि यह बालों का गुच्छा धीरे-धीरे पेट में जमा होता चला गया और आंतों तक फैल गया था। इस गुच्छे को चिकित्सीय भाषा में ट्राइकोबेज़ोआर कहा जाता है, जो एक दुर्लभ स्थिति है। इतने ब?े आकार का ट्राइकोबेज़ोआर जानलेवा साबित हो सकता था। डॉ. बंसल ने इस चुनौतीपूर्ण केस को रेपुनजेल सिंड्रोम की तरह बताया, जहां बालों का गुच्छा पेट से आगे बढक़र आंतों में फंस जाता है।
सर्जरी टीम ने काफी मेहनत से निकाला गुच्छा
डॉ. पवन बंसल के नेतृत्व में सर्जरी विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद इस विशाल गुच्छे को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। ऑपरेशन के बाद युवती की हालत स्थिर बताई जा रही है और सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉ. बंसल की टीम में डॉ. उत्तम प्रकाश दरगढ़, डॉ. अमिता मालू, गौरव सारस्वत और अन्य नर्सिंग स्टाफ शामिल थे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 16 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर आएंगे . . .
2025-10-14 16:53:57
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने वर्चुअल नेट मीटरिंग और ग्रुप न . . .
2025-10-14 16:51:19
सीएम भजनलाल शर्मा से महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानियों ने की मुल . . .
2025-10-09 18:44:22
जेएलएफ में इस बार शोभा डे और आनंद नीलकंठन आएंगे . . .
2025-10-14 16:57:19
निगम कमिश्नर और मेयर में अफसरों के ट्रांसफर पर विवाद . . .
2025-10-14 16:55:51
सीकर में दिल दहला देने वाली घटना, महिला ने चार बच्चों के साथ की आ . . .
2025-10-12 14:32:10