It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- साइबर सेल और एंटी गैंगस्टर टीम की संयुक्त कार्रवाई
- सीने में गोली मारकर फरार हुए थे आरोपी, टेक्निकल डाटा से मिली मदद
भीलवाड़ा /शाहपुरा लोकजीवन। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 13 अक्टूबर रात को त्रिमूर्ति चौराहे पर सलीम मोहम्मद कायमखानी पर जानलेवा हमला कर, सीने में गोली मारकर फरार होने के मामले में पुलिस ने चार आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य आरपीएस तथा वृत्ताधिकारी ओम प्रकाश आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष संयुक्त टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, वारदात के कुछ ही समय में मुख्य आरोपी शालीम खां उर्फ बिच्छु सहित मोहम्मद इस्माईल, मोहब्बत खां कायमखानी और फयाज खां को गिरफ्तार कर लिया।
तकनीकी टीम के विशेष योगदान से आरोपियों की पहचान
पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश के लिए घटनास्थल के आस-पास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना स्थल का सीटीएस डाटा विश्लेषण किया। साइबर सेल और एंटी गैंगस्टर टीम के विशेष योगदान से संदिग्धों की पहचान की गई। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, सभी आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। थाना शाहपुरा में पीड़ित सलीम मोहम्मद के पर्चा बयान पर मुकदमा संख्या 202/25 धारा 307 (हत्या का प्रयास), 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में यह थे शामिल
पुलिस टीम में थानाधिकारी सुरेश चंद्र के साथ साइबर सेल प्रभारी आशीष मिश्रा और एंटी गैंगस्टर टीम प्रभारी कालूराम हे.का. तथा दीपक कुमार हे.का., बनवारी लाल कानि. (विशेष योगदान), असलम कानि., घीसू लाल कानि., पिन्टू कुमार कानि. (विशेष योगदान), महेंद्र सिंह कानि. और बनवारी लाल कानि. शामिल थे।
यह है गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्तों में शालीम खां उर्फ बिच्छु पिता मोहम्मद रफीक सैयद (24) निवासी दिवानशाह कोलोनी, उदयपुर, मोहम्मद इस्माईल पिता मोहम्मद जमील मेवाती (27) निवासी मालातलाई, उदयपुर, मोहब्बत खां कायमखानी पिता शौकत खां कायमखानी (33) निवासी फुलिया गेट, शाहपुरा, फयाज खां पिता अजीज खान पठान (27) निवासी गलियाघाटी, बिछीवाड़ा, हाल मल्ला तलाई, उदयपुर शामिल है।
जैसलमेर बस हादसा : एक और घायल बच्चे की मौत, हादसे में मरने वालों . . .
2025-10-15 17:45:19
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 16 अक्टूबर को जयपुर दौरे पर आएंगे . . .
2025-10-14 16:53:57
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने वर्चुअल नेट मीटरिंग और ग्रुप न . . .
2025-10-14 16:51:19
आयकर विभाग का एमटीएस रिश्वत लेते गिरफ्तार . . .
2025-10-15 17:49:34
जेएलएफ में इस बार शोभा डे और आनंद नीलकंठन आएंगे . . .
2025-10-14 16:57:19
निगम कमिश्नर और मेयर में अफसरों के ट्रांसफर पर विवाद . . .
2025-10-14 16:55:51