It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। वस्त्रनगरी इन दिनों दीपों के पर्व दीपावली के रंग में पूरी तरह से रंग चुकी है। पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में हुई जमकर खरीदारी के बाद अब शहर के बाजारों में असली दीपावली की रौनक दिखाई दे रही है। शहर के प्रमुख बाजार, विशेषकर आजाद चौक, गोल प्याऊ और गांधी मार्केट, बड?ा मंदिर क्षेत्र में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है, जो पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। दीपावली को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। घरों और प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए सजावटी सामान (जैसे रंग-बिरंगी लाइटें, आकर्षक झालरें, कंदीलें, आर्टिफिशियल फूल), और पूजा-पाठ के लिए आवश्यक वन्य वस्तुएं (जैसे मिट्टी के दीये, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, धूप-अगरबत्ती, रंगोली के रंग) जमकर खरीदे जा रहे हैं।
लोकल-फॉर-वोकल का असर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह़वान पर भीलवाड़ा के बाजारों में लोकल-फॉर-वोकल का असर साफ दिख रहा है। लोग विशेष रूप से स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीये और सजावटी सामान को प्राथमिकता दे रहे हैं। इस बार अच्छी बारिश होने के कारण बाजारों में जबरदस्त उत्साह और उछाल देखने को मिल रहा है। व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं और वे रिकॉर्ड कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा बाजारों में भी एडवांस बुकिंग और खरीदारी का जोर बना हुआ है।
रंगाई पुताई का काम जोरों पर
घरों और प्रतिष्ठानों में रंगाई-पुताई का कार्य भी लगभग अपने अंतिम चरण में है। शहर की सडक़ें और गलियां इन दिनों रंग-रोगन और रोशनी से जगमगा रही हैं, मानो हर गली-मोहल्ला खुशियों का संदेश दे रहा हो। भीड़भाड़ के कारण यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं, जिसमें कुछ प्रमुख मार्गों पर वन-वे ट्रैफिक भी शामिल है।
दिवाली से पूर्व स्वायत्त शासन विभाग करवाएगा सभी दमकल दलों का सर्व . . .
2025-10-16 17:11:41
जयपुर के बस्सी में मिलावटी मिल्क-केक के कारखाने पर छापा . . .
2025-10-16 17:09:33
जैसलमेर बस हादसा : एक और घायल बच्चे की मौत, हादसे में मरने वालों . . .
2025-10-15 17:45:19
जयपुर के बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने फोन कर धमकाया . . .
2025-10-16 17:07:38
जयपुर परकोटे में ई-रिक्शा से फ्री घूम सकेंगे:दीपावली को लेकर की ग . . .
2025-10-16 17:02:09
आयकर विभाग का एमटीएस रिश्वत लेते गिरफ्तार . . .
2025-10-15 17:49:34