It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
लोकजीवन न्यूज सर्विस, भीलवाड़ा
खुशियों का त्यौहार दिवाली। दिवाली से पहले धनतेरस। और धनतेरस से पहले निकल गई बहुप्रतीक्षित खुशियों की लॉटरी। 3081 परिवारों के चेहरे खुशियों से खिल गए। आखिर हो भी क्यों न हो, हर व्यक्ति का सपना होता है-एक घर हो अपना। इसी सपने को पूरा करने के लिए नगर विकास न्यास की विभिन्न आठ आवासीय योजनाओं में 3081 प्लॉटों की ऑनलाइन लॉटरी आज सुबह नगर निगम टाउन हॉल में निकाली गई। इसकी शुरुआत नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, उप महापौर रामलाल योगी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला कलेक्टर एवं यूआईटी चेयरमैन जसमीत सिंह संधू की मौजूदगी में की। मंत्री खर्रा ने कहा-सीएम भजनलाल शर्मा का सपना है कि हर आवासहीन को आवास मिले। इसी के तहत विभिन्न योजनाओं का सृजन कर भूखंड आवंटन का कार्य आगे बढ़ाया गया। सीएम जन आवास योजना के तहत भी अल्प आयवर्ग के लोगों के लिए भी बने बनाए मकान उपलब्ध कराने की योजना है। इसे भी हम आने वाले दिनों में तेजी से पूर्ण करेंगे। जो भी आवासीय योजना सृजित करेंगे, उसमें भूखंड आवंटन होने के तुरंत बाद विकसित करने का काम भी करेंगे। हम जन सहयोग के बूते विकास कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे। यह भी कटु सत्य है कि सरकार चाहे कितनी ही बेहतर कार्य योजना, विकास योजना बना क्रियान्वित करने का प्रयास कर ले, पर उनकी शत प्रतिशत सफलता जन सहयोग के बिना संभव नहीं होती। जिन्हें प्लॉट आवंटित नहीं हुआ,उन्हें भी निराश होने की जरूरत नहीं है। यूआईटी जल्द ही नई योजनाएं तैयार करेगा। इससे पूर्व, अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। यूआईटी सेक्रेट्री ललित गोयल ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा की पालना में भूखंड लॉटरी का उद्देश्य सरकार द्वारा सस्ते आवासीय भूखंड उपलब्ध कराना है। लॉटरी प्रभारी एवं एक्सईएन रविश श्रीवास्तव ने रूपरेखा बताई। जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर की आईटी टीम की देखरेख में दस कैमरों की निगरानी में ऑनलाइन लॉटरी का कार्य शुरू हुआ। विभिन्न स्कीम में कुल 88239 आवेदक थे। सबसे पहले सभी आठों योजनाओं के ईडब्ल्यूएस वर्ग की लॉटरी निकाली गई। इसमें 321 प्लॉटों की लॉटरी निकाली। इस वर्ग में 21877 आवेदक थे। फिर एलआईजी में 8421 आवेदकों में से 261, एमआईजी ए में 40560 में से 1470, एमआईजी बी 10080 में से 687, एचआईजी श्रेणी में 7301 आवेदकों में से 342 भूखंडों की लॉटरी निकाली गई। जैसे-जैसे लॉटरी निकाली जा रही थी, लोगों में उत्साह चरम पर था। जिन आवेदकों के नाम लॉटरी में शामिल हो गए, उनके चेहरों पर खुशियों साफ दिख रही थी। तीन एलईडी स्क्रीन लगाई गई। पूरी प्रक्रिया का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण हुआ। चयनित आवेदकों कीसूची यूआईटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। ओएसडी चिमनलाल मीना सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।
एसटी वर्ग में निकला अन्य का नाम, विरोध
लॉटरी के दौरान एसटी वर्ग की सूची में अन्य वर्ग का नाम निकल गया। इससे आवेदकों ने विरोध किया। कलेक्टर संधू ने कहा-आवेदन की पुन: जांच के बाद ही भूखंड आवंटन होगा। गलत पाए जाने पर आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा। सचिव ललित गोयल ने कहा कि सभी के दस्तावेज की जाँच की जाए। यूडीएच मंत्री खर्रा ने सभी को आश्वासन दिया कि आवंटन पत्र जारी करने से पहले जांच होगी। गलत दस्तावेज देने और आवेदन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी। तब जाकर लोग शांत हुए।
कहां-कितने प्लॉट आवंटित
योजना प्लॉट
पंचवटी 956
तिलक नगर 260
मोहनलाल सुखाडिय़ा नगर 53
एपीजे अब्दुल कलाम नगर 450
पटेल नगर 316
पटेल नगर विस्तार 688
रामप्रसाद लढ्ढा नगर 187
दिवाली से पूर्व स्वायत्त शासन विभाग करवाएगा सभी दमकल दलों का सर्व . . .
2025-10-16 17:11:41
जयपुर के बस्सी में मिलावटी मिल्क-केक के कारखाने पर छापा . . .
2025-10-16 17:09:33
जैसलमेर बस हादसा : एक और घायल बच्चे की मौत, हादसे में मरने वालों . . .
2025-10-15 17:45:19
जयपुर के बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने फोन कर धमकाया . . .
2025-10-16 17:07:38
जयपुर परकोटे में ई-रिक्शा से फ्री घूम सकेंगे:दीपावली को लेकर की ग . . .
2025-10-16 17:02:09
आयकर विभाग का एमटीएस रिश्वत लेते गिरफ्तार . . .
2025-10-15 17:49:34