It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

युवा दीपोत्सव को दे रहे नया रंग, स्मार्ट लाइटिंग को दे रहे जगह, फ्यूजन डिशेज का बढ़ा क्रेज
By Lokjeewan Daily - 17-10-2025

-  परंपरा और आधुनिकता का कर रहे अदभूत मेल
- दीया-रंगोली के साथ स्मार्ट लाइट्स का जादू!
भीलवाड़ा। दीपोत्सव, यानी दिवाली, सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि परंपरा और आधुनिकता के मेल का अद्भुत संगम है, जिसे भीलवाड़ा की युवा पीढ़ी एक नया आयाम दे रही है। शहर के घरों में इस बार की सजावट और पकवानों में यह  फ्यूजन साफ झलक रहा है। युवा पीढ़ी जहां एक ओर अपनी जड़ों से जुड़ी है, वहीं दूसरी ओर टेक्नोलॉजी और नए स्वाद को अपनाने में भी पीछे नहीं हट रही है। पारंपरिक मिट्टी के दीयों और कलात्मक रंगोली का स्थान आज भी सम्मान जनक है, लेकिन इनके साथ ही घर की सजावट में स्मार्ट लाइटिंग ने अपनी जगह बना ली है। भीलवाड़ा के कई युवा घरों में अब वॉयस-एक्टिवेटेड स्मार्ट लाइट्स और ऐप से कंट्रोल होने वाली एलईडी स्ट्रिप्स ने प्रवेश कर लिया है। एक ओर आंगन में फूलों और रंगों से सजी रंगोली है, तो दूसरी ओर लिविंग रूम में सेंसर वाली मोशन लाइट्स जो म्यूजिक के साथ रंग बदलती हैं। युवा अपने पुश्तैनी दीयों को भी एक्रेलेकि रंगों से पेंट कर या छोटे शीशे चिपकाकर आधुनिक रूप दे रहे हैं, जिससे परंपरा और मॉडर्न आर्ट का बेहतरीन मिश्रण दिख रहा है।
पकवानों में फ्यूजन  का स्वाद
दिवाली पर पकवानों की बात करें तो, यहां भी नई पीढ़ी ने रचनात्मकता का परिचय दिया है। पारंपरिक मिठाई जैसे कि बेसन के लड्डू, घेवर और मोहनथाल का महत्व बरकरार है, लेकिन युवा इनमें  फ्यूजन डिशेज  का तडक़ा लगा रहे हैं। इस दिवाली पर घरों की रसोई में  घेवर चाट, पनीर टिक्का समोसा, या चॉकलेट-बादाम बर्फी जैसी इनोवेटिव डिशेज का क्रेज बढ़ा है। पारंपरिक मिठाइयों में भी अब कम चीनी और हेल्थ-कॉन्शियस सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
युवा पीढ़ी का यह प्रयास दिखाता है कि वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को पूरी तरह से संजोए हुए हैं, लेकिन साथ ही नए विचारों और टेक्नोलॉजी को अपनाकर त्योहार को और भी रंगीन और सुविधाजनक बना रहे हैं। भीलवाड़ा का यह नया दिवाली उत्साह वास्तव में  परंपरा और प्रगति  के बीच एक आदर्श संतुलन का प्रतीक है। 

अन्य सम्बंधित खबरे