It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज धमाकेदार
- शुभ मुहूर्त में ज्वैलर्स व बर्तन ला रहे घर
भीलवाड़ा लोकजीवन। दीपोत्सव के महापर्व की शनिवार को धनतेरस के साथ शानदार शुरुआत हो गई। धन और आरोग्य के देव भगवान धन्वंतरि की विशेष पूजा के बाद शुभ मुहूर्त में शुरू हुई खरीदारी ने इस बार बाजार में रिकॉर्डतोड़ धनवर्षा की। शहर समेत जिलेभर में एक अनुमान के मुताबिक करोड़ों का कारोबार हुआ, जिसने पिछले साल के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। सर्राफ
ा, प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के बाजारों में दिवाली से पहले ही जोरदार चमक देखने को मिली। शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आए। बाजार का आलम यह था कि प्रमुख बाजारों में पैर रखने की जगह नहीं थी। लोगों ने अपनी आय के अनुसार सोने-चांदी के आभूषणों से लेकर कार-बाइक और घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण खरीदे।
ज्वेलर्स में लगी लंबी कतार
खरीदारी के महा-शुभ योग में सबसे अधिक बूम सर्राफा बाजार में रहा। लोग सोने-चांदी के सिक्के, हल्के गहने और बर्तन खरीदने के लिए उमड़े। बालाजी मार्केट स्थित गणगौर ज्वेलर्स हो या नेताजी सुभाष मार्केट स्थित लंदन गोल्ड, हर दुकान पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। धनतेरस के दिन गहनों और शुभ धातु की खरीदारी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, यही वजह रही कि इस सेक्टर में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार हुआ।
ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स में धूम
सिर्फ ज्वेलरी ही नहीं, ऑटोमोबाइल सेक्टर भी इस धनतेरस पर खूब चमका। अजमेर रोड स्थित कंचन होंडा पर दुपहिया वाहनों की डिलीवरी के लिए ग्राहकों की भीड़ सुबह से ही जुटने लगी थी। इसी तरह, कुंभा सर्किल स्थित महालक्ष्मी इलेक्ट्रॉनिक पर भी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन और अन्य गैजेट्स खरीदने वालों का तांता लगा रहा। व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन खरीदारी के चलन के बावजूद इस बार ग्राहकों ने स्थानीय दुकानों पर ज्यादा भरोसा जताया, जिससे व्यापार में पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक उछाल दर्ज किया गया है।
शुभता के साथ हुई महापर्व की शुरुआत
कुल मिलाकर, धनतेरस ने बता दिया कि बाजार की रौनक और ग्राहकों का उत्साह बरकरार है। करोड़ों के कारोबार के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत अत्यंत शुभ और मंगलकारी रही है, जो आगामी दिनों में भी बड़े व्यापार की उम्मीद जगाती है।
दिवाली से पूर्व स्वायत्त शासन विभाग करवाएगा सभी दमकल दलों का सर्व . . .
2025-10-16 17:11:41
जयपुर के बस्सी में मिलावटी मिल्क-केक के कारखाने पर छापा . . .
2025-10-16 17:09:33
जैसलमेर बस हादसा : एक और घायल बच्चे की मौत, हादसे में मरने वालों . . .
2025-10-15 17:45:19
जयपुर के बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने फोन कर धमकाया . . .
2025-10-16 17:07:38
जयपुर परकोटे में ई-रिक्शा से फ्री घूम सकेंगे:दीपावली को लेकर की ग . . .
2025-10-16 17:02:09
आयकर विभाग का एमटीएस रिश्वत लेते गिरफ्तार . . .
2025-10-15 17:49:34