It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में,दिल्ली में लगेगी मुहर, भीलवाड़ा शहर व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनने की दौड़ में कई नेता
By Lokjeewan Daily - 23-10-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। प्रदेश कांग्रेस संगठन में लंबे समय से लंबित जिलाध्यक्षों की नियुक्ति अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। जिलाध्यक्ष बनने के लिए कार्यकर्ताओं में अच्छा उत्साह देखने को मिला। विभिन्न जिलों से लगभग 3000 से ज्यादा आवेदन प्रदेश कांग्रेस में आए। पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक भी अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं। भीलवाड़ा शहर और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए भी कई दावेदार हैं। इनमें पूर्व मंत्री रामलाल जाट व एआईसीसी सेक्रेट्री धीरज गुर्जर भी शामिल बताए गए हैं।  एआईसीसी पर्यवेक्षक एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री वकार रसूल वानी के सामने पूर्व मंॠत्री रामलाल जाट तथा धीरज गुर्जर के ग्रुप से जुड़े नेताओं ने आवेदन किया। भीलवाड़ा शहर जिलाध्यक्ष के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत के करीबी वर्तमान जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी को भी कार्यकर्ताओं ने एक और मौका देने की वकालत की। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट हेमेंद्र शर्मा, नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेड़ीवाल, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में भीलवाड़ा सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के चेयरमैन ओमप्रकाश नराणीवाल, पीसीसी मेंबर याकूब मोहम्मद, कांग्रेस जिला महासचिव (संगठन) रहे महेश सोनी, जीपी खटीक, कुणाल ओझा, रफीक मोहम्मद, श्याम पुरोहित भी शहर जिलाध्यक्ष की दौड़ में हैं। पूर्व मंत्री जाट के ग्रुप से नराणीवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी के ग्रुप से एडवोकेट शर्मा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के ग्रुप से पेड़ीवाल, ओझा, खटीक, याकूब मोहम्मद हैं। अब ग्रामीण जिलाध्यक्ष के दावेदारों की बात करें तो प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं आसींद के पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सालवी, पीसीसी मेंबर राजेश चौधरी, महिला कांग्रेस नेत्री रेखा हिरण, पूर्व जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल गर्ग आदि रेस में हैं। सालवी पूर्व मंत्री जाट के ग्रुप से तबा चौधरी एआईसीसी सेक्रेट्री गुर्जर के ग्रुप से हैं। दिवाली से पहले एआईसीसी ऑब्जर्वर वकार रसूल वानी यहां से दावेदारों के आवेदन व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर चले गए।
दिल्ली में मीटिंग कल, सबकी निगाहें इसी पर
कांग्रेस नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 24 अक्टूबर को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है। बैठक में एआईसीसी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल प्रदेश से जुड़े 30 पर्यवेक्षकों के साथ वन-टू-वन फीडबैक मीटिंग करेंगे। इस दौरान पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट से भी वेणुगोपाल रिपोर्ट के आधार पर रायशुमारी कर सकते हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिलों के संगठनात्मक हालात की समीक्षा करना और नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को अंतिम रूप देना है।

2028 विधानसभा चुनावों की तैयारी
कांग्रेस संगठन का मानना है कि जिला स्तर पर मजबूत संगठन तैयार करने से पार्टी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी। राहुल गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। इस अभियान के जरिए पार्टी 2028 के विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में संगठन को पुनर्गठित कर जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा भरना चाहती है।

अन्य सम्बंधित खबरे