It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

थप्पड़ की गूंज जयपुर तक, सरकार ने आरएएस अधिकारी को किया सस्पेंड
By Lokjeewan Daily - 24-10-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन। जिले के रायला थाना क्षेत्र में स्थित जसवंतपुरा स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुए थप्पड़ कांड  ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा  के अधिकारी और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच टकराव को तूल दे दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार शाम को सामने आया, जब एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी कार में सीएनजी भरवाने पेट्रोल पंप पर रुके थे। वायरल सीसीटीवी फुटेज में अधिकारी को एक कर्मचारी को थप्पड़ मारते हुए देखा गया, जिसके बाद कर्मचारियों ने भी जवाबी हाथापाई की।
एसडीएम की पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप
विवाद बढऩे के बाद, एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर उत्पीडऩ और अनुचित व्यवहार का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में दावा किया गया है कि एक कर्मचारी ने उन्हें  आँख मारी  और अश्लील टिप्पणी  की, जिससे उनके पति गुस्से में आ गए और विवाद शुरू हुआ। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों— दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा है कि शारीरिक झड़प और छेड़छाड़ दोनों की शिकायतों की जांच जारी है।
प्रशासन का कड़ा एक्शन
पेट्रोल पंप पर हुए इस विवाद और थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला राष्ट्रीय सुर्खियां बन गया। वीडियो में एसडीएम को कहते सुना गया, "मैं यहां का एसडीएम हूं भाई, हटो...। प्रशासनिक पद पर रहते हुए इस तरह के आचरण को देखते हुए, सरकार ने बिना देरी किए अधिकारी को निलंबित कर दिया। निलंबन काल में छोटू लाल शर्मा का मुख्यालय सचिवालय स्थित कार्मिक विभाग में रहेगा।

अन्य सम्बंधित खबरे