
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। रोशनी के पर्व दीपावली की धूम खत्म होते ही लोगों को बीमारी याद आ गई। ऐसे में इसका सीधा असर स्वास्थ्य व्यवस्था पर दिख रहा है। दीपावली की छुट्टियां खत्म होते ही, भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति बन गई। आउटडोर में मरीजों की अचानक ऐसी रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी कि अस्पताल परिसर में पांव रखने की भी जगह नहीं मिली। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को बढ़ी हुई भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। दरअसल, दीपावली के दौरान पटाखों और आतिशबाजी से निकलने वाला यह जहरीला धुआं श्वसन संबंधी मरीजों के लिए सबसे घातक साबित हो रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोविड-19 महामारी के बाद, जिसके चलते लाखों लोगों के फेफड़ पहले ही कमजोर हो चुके हैं, यह धुआं और भी जानलेवा बन गया है। त्यौहार के तुरंत बाद आम मरीजों के साथ ही अस्थमा और प्रदूषण से एलर्जी के नए मरीजों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होती है, जबकि पुराने मरीजों की चेकअप और दवाओं के लिए अतिरिक्त भीड़ रहती है। यह स्पष्ट संकेत है कि दिवाली की आतिशबाजी बच्चों और बुजुर्गों के फेफड़ों पर दोहरी मार डाल रही है।
सावधानी बरतने की अपील
एमजीएच से सेवानिवृत वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. ओपी छीपा ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि मरीज घर के अंदर रहें, धुएं के स्तर को कम करने के लिए खिडक़ी-दरवाजे बंद रखें। बाहर निकलने पर एन-95 या उपयुक्त मास्क का उपयोग करें। इनहेलर और अन्य जरूरी दवाएं हमेशा अपने पास रखें। शरीर को हाइड्रेटेड (पानी पर्याप्त पिएं) रखें, जिससे गले की खराश में आराम मिल सके। अगर संभव हो, तो घर में एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें।
24-10-2025
दिवाली से पूर्व स्वायत्त शासन विभाग करवाएगा सभी दमकल दलों का सर्व . . .
2025-10-16 17:11:41
जयपुर के बस्सी में मिलावटी मिल्क-केक के कारखाने पर छापा . . .
2025-10-16 17:09:33
जैसलमेर बस हादसा : एक और घायल बच्चे की मौत, हादसे में मरने वालों . . .
2025-10-15 17:45:19
जयपुर के बिजनेसमैन को लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने फोन कर धमकाया . . .
2025-10-16 17:07:38
जयपुर परकोटे में ई-रिक्शा से फ्री घूम सकेंगे:दीपावली को लेकर की ग . . .
2025-10-16 17:02:09
आयकर विभाग का एमटीएस रिश्वत लेते गिरफ्तार . . .
2025-10-15 17:49:34