It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कोटा-उदयपुर हाईवे पर निजी बस पलटी, 13 यात्री घायल, मची चीख-पुकार
By Lokjeewan Daily - 27-10-2025

- डाबी रोड पर ओवरटेक के दौरान हादसा
- घायलों में एक ब‘चे के सिर पर गंभीर चोट
भीलवाड़ा। कोटा-उदयपुर हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। यात्रियों से भरी एक निजी बस डाबी रोड पर ट्रोले को ओवरटेक करने के चक्कर में सडक़ किनारे पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 30 से 35 यात्रियों में से 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें एक ब‘चे के सिर पर गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को इलाज के लिए कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। नांता थाना प्रभारी नवल किशोर शर्मा ने बताया कि घटना सुबह करीब 7 बजे की है। निजी बस बाड़मेर से कोटा आ रही थी। डबी रोड पर ट्रोले को ओवरटेक करते समय बस अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सिटी एसपी तेजस्विनी गौतम भी अस्पताल पहुंचीं और घायलों से मुलाकात कर घटना के बारे में जानकारी ली। बस में सवार यात्री सीमा गोस्वामी (&8) ने बताया कि वह भीलवाड़ा से कोटा आ रही थीं। सुबह 7 बजे बस धीरे-धीरे चल रही थी, लेकिन अचानक पलट गई। हादसे के 10-15 मिनट बाद उन्हें होश आया और वह खुद ही बाहर निकलीं। उनका कहना था कि गाड़ी तेज रफ्तार में नहीं थी। एक अन्य यात्री गुंजन चौधरी ने बताया कि वह परिवार सहित देर रात 7 बजे बाड़मेर से बस में बैठे थे और सुबह के वक्त सो रहे थे। अचानक बस पलटने से वे घबरा गए, उन्हें भी नहीं पता कि हादसा कैसे हुआ।
घायलों में कुणाल (5), हिमांशु (5), सीमा गोस्वामी (&8), उमर खान (42), लवली (42), मुकेश कुमार (17), जितेंद्र कुमार (27), कृष्णा (15), मदन (25), राजेंद्र प्रेम (40), बनवारी बाई (&5), और सामरिया (17) शामिल हैं। गनीमत यह रही कि सभी यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है। बस को क्रेन की मदद से सीधा किया गया है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

अन्य सम्बंधित खबरे