
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- कोटड़ी चारभुजा मंदिर के सदस्यों का रहा सहयोग
- अखंड रामायण पाठ में उमड़े हजारों श्रद्धालु
भीलवाड़ा लोकजीवन। बालाजी मार्केट स्थित पेच के बालाजी मंदिर में रविवार को कार्तिक शुक्ला पंचमी (लाभ पंचमी) के पावन अवसर पर छप्पन भोग महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। भक्ति और आस्था के इस महासंगम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ कमाया। दिव्य आयोजन की शुरुआत भगवान श्री हनुमान जी महाराज के आराध्य देव भगवान श्री राम की अखंड रामायण पाठ से हुई। शनिवार शाम से शुरू हुआ यह पाठ 24 घंटे तक अनवरत चला। पंडित गोपाल दाधीच के सान्निध्य में कई विद्वान पंडितों ने पूरी निष्ठा और विधि-विधान से पाठ किया। इस दौरान मंदिर परिसर राम नाम की गूंज से भक्तिमय रहा। पाठ में सैकड़ोंं की तादाद में भक्तों ने हिस्सा लिया और धर्मलाभ प्राप्त किया।
कोटड़ी चारभुजा मंदिर के सदस्यों ने की छप्पन भोग की सेवा
लाभ पंचमी के दिन श्री हनुमान जी महाराज के नियम अनुसार कोटड़ी चारभुजा मंदिर के सदस्यों द्वारा छप्पन भोग तैयार किया गया। पारंपरिक रूप से बनाए गए 56 प्रकार के व्यंजन श्री हनुमान जी महाराज को धराए गए। भोग के बाद मंदिर में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आरती के समय पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारों से गूंज उठा।
पुजारी के प्रपौत्र के जन्म पर कराया गया आयोजन
यह विशेष आयोजन मंदिर के पुजारी स्वर्गीय पंडित गोविंद शर्मा के प्रपौत्र के जन्म की खुशी में बालाजी परिवार द्वारा कराया गया। इस शुभ अवसर पर बालाजी परिवार ने समस्त भक्तों को आमंत्रित कर अपनी खुशी साझा की। छप्पन भोग अर्पण और महाआरती के बाद महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। हजारों की तादाद में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर श्रद्धापूर्वक महाप्रसादी ग्रहण की। आयोजन की भव्यता और भक्तिमय माहौल ने सभी भक्तों को आनंदित कर दिया। बालाजी परिवार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और भक्तों का आभार व्यक्त किया।
24-10-2025
भजनलाल सरकार ने किए पंचायत चुनाव से पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा . . .
2025-10-27 12:50:48
राजस्थान में बारिश, 6 जिलों भारी बरसात का अलर्ट . . .
2025-10-27 12:43:52
राजस्थान में स्थापित होगा भारत का सबसे बड़ा सोलर-बैटरी एनर्जी प्र . . .
2025-10-25 17:49:32
जयपुर सेंट्रल जेल में अपराधी चला रहे मोबाइल:फिर मिले दो फोन . . .
2025-10-27 12:45:41
राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी संगठन का अधिवेशन कल से . . .
2025-10-25 17:29:14
जयपुर से अब भूटान और वियतनाम के लिए सीधी उड़ान . . .
2025-10-25 17:20:15