
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- सांसें थमा देने वाला था कारनामा
भीलवाड़ा। शहर का सुखाडिय़ा स्टेडियम रविवार शाम रोमांच और साहस के अद्भुत संगम का साक्षी बना, जब विश्व प्रसिद्ध जादूगर आंचल कुमावत ने अपने हैरतअंगेज शो एडवेंचर विद फायर में 121 तालों और धधकती आग से सुरक्षित निकलकर सबको स्तब्ध कर दिया। यह प्रदर्शन न सिर्फ जादू की दुनिया का एक नया कीर्तिमान बना, बल्कि सैकड़ों दर्शकों के बीच आत्मविश्वास और डिप्रेशन के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश भी गूंजा। कार्यक्रम में जादूगर आंचल को 151 फीट लंबी स्टील की चेन और 121 तालों से बांधकर एक लकड़ी के बक्से में बंद कर दिया गया। इसके बाद बक्से को एक बड़े गड्ढे में सूखी घास और मलबे के ढेर पर रखकर आग लगा दी गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगीं और पूरा स्टेडियम आंचल... आंचल... की गूंज से भर गया। मौजदू अपार जनसमूह उस वक्त हतप्रभ रह गया जब कुछ ही सेकंड में, धधकती आग के बीच से, जादूगर आंचल सुरक्षित बाहर निकल आईं। इस अद्भुत नजारे को देखकर स्टेडियम तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा।
खतरनाक स्टंट से आत्मविश्वास का संदेश
जादूगर आंचल ने इस खतरनाक स्टंट को फायर एस्केप एक्ट बताया। उन्होंने कहा कि जादू सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि आत्मविश्वास जगाने का माध्यम है। इस एक्ट के जरिए उन्होंने युवाओं को बढ़ते मानसिक तनाव, डिप्रेशन और निराशा के खिलाफ एक सकारात्मक संदेश दिया कि हर मुश्किल का सामना आत्मविश्वास से किया जा सकता है। इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनने के लिए संत कृष्णानंद महाराज, रामस्नेही संत धीरजराम महाराज, महंत बाबूगिरी, शहर विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, यूटयूबर हंसराज अठारिया सहित कई संतजन एवं बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
24-10-2025
सीएम शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी मीट में रखा राजस्थान के विकास का . . .
2025-10-28 18:09:29
भजनलाल सरकार ने किए पंचायत चुनाव से पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा . . .
2025-10-27 12:50:48
राजस्थान में बारिश, 6 जिलों भारी बरसात का अलर्ट . . .
2025-10-27 12:43:52
सरस ने एक महीने बाद फिर बढ़ाए घी के दाम: प्रति लीटर 30 रुपए किया म . . .
2025-10-28 13:13:20
हाईटेंशन लाइन से बस में आग,:3 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे . . .
2025-10-28 13:09:50
जयपुर सेंट्रल जेल में अपराधी चला रहे मोबाइल:फिर मिले दो फोन . . .
2025-10-27 12:45:41