
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। नगर विकास न्यास की आठ आवासीय योजनाओं में 3081 प्लॉटों की ई-नीलामी में गड़बडिय़ों के लग रहे आरोपों के बीच आज सफल आवंटी कलेक्ट्रेट पहुंचे। बारिश की परवाह किए बगैर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिला कलेक्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष जसमीत सिंह संधू का आभार प्रदर्शित किया। सफल आवंटियों ने कलेक्टर संधू को पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा कि यूआईटी की आवासीय योजनाओं की ई-लॉटरी हमारे के लिए एक नई शुरुआत लेकर आईहै। आवंटियों ने लॉटरी प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से पूर्ण करने के लिए सरकार व प्रशासन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि वे सफल आवंटियों को यूआईटी से नियमानुसार आवंटन पत्र जारी कराएं। गौरतलब है कि 16 अक्टूबर को नगर निगम सभागार में 3081 प्लॉटों के लिए लॉटरी निकाली गई। कुल 88239 आवेदन लॉटरी में शामिल किए थे। लॉटरी के दौरान नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक व कलेक्टर जसमीत सिंह संधू भी मौजूद थे।
कहां-कितने प्लॉट आवंटित
योजना प्लॉट
पंचवटी 956
तिलक नगर 260
मोहनलाल सुखाडिय़ा नगर 53
एपीजे अब्दुल कलाम नगर 450
पटेल नगर 316
पटेल नगर विस्तार 688
रामप्रसाद लढ्ढा नगर 187
24-10-2025
सीएम शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी मीट में रखा राजस्थान के विकास का . . .
2025-10-28 18:09:29
भजनलाल सरकार ने किए पंचायत चुनाव से पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा . . .
2025-10-27 12:50:48
राजस्थान में बारिश, 6 जिलों भारी बरसात का अलर्ट . . .
2025-10-27 12:43:52
सरस ने एक महीने बाद फिर बढ़ाए घी के दाम: प्रति लीटर 30 रुपए किया म . . .
2025-10-28 13:13:20
हाईटेंशन लाइन से बस में आग,:3 की मौत, 10 से ज्यादा झुलसे . . .
2025-10-28 13:09:50
जयपुर सेंट्रल जेल में अपराधी चला रहे मोबाइल:फिर मिले दो फोन . . .
2025-10-27 12:45:41