It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

छठ महापर्व पर आस्था की जीत, बरसात के बावजूद घाटों पर उमड़ा जन सैलाब
By Lokjeewan Daily - 28-10-2025

भीलवाड़ा लोकजीवन (लोकेश सोनी)

लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ विधिवत संपन्न हो गया। सोमवार से मंगलवार तडक़े तक हुई बेमौसम बारिश और ठंडे मौसम के बावजूद व्रतियों की आस्था और उत्साह में जरा भी कमी नहीं आई। तडक़े चार बजे से ही भीलवाड़ा शहर के मान सरोवर झील, नेहरू तलाई सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई। चार दिवसीय छठ महापर्व, जो ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू हुआ था, सोमवार शाम को ‘डूबते सूर्य’ को अघ्र्य देने के बाद मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ पूरा हुआ। इस दौरान व्रती महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्यदेव और छठी मैया की कठोर उपासना की। हाथों में सूप, फल, ठेकुआ और विभिन्न प्रसाद लिए व्रती भक्ति भाव में लीन नजर आए। छठ पर्व के दौरान भक्ति, स्वच्छता और अनुशासन का अद्भुत संगम देखने को मिला। व्रतियों ने पूरी निष्ठा और शुद्धता के साथ पूजा के नियमों का पालन किया। पूर्वांचल समिति के संस्थापक रजनीश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि छठ केवल एक पूजा नहीं, बल्कि यह सबसे बड़ा लोकपर्व है, जो आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। तीन दिवसीय छठ महोत्सव के तहत विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजनों के साथ ही ‘खरना’ का आयोजन भी उत्साहपूर्वक किया गया। पूर्वांचल जन चेतना समिति ने इस पर्व को धूमधाम से मनाने में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे शहर में पूर्वांचल की संस्कृति जीवंत हो उठी।
घाटों की साज-सजावट पर यूनेस्को टीम की नजर
पूर्वांचल वासियों की लोक आस्था के इस महापर्व को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की गई। जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति की ओर से एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्टेट फेडरेशन ऑफ़ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाललाल माली ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ घाट का चयन करने के लिए निर्णायक कमेटी ने शहर के मानसरोवर झील, वाटर वक्र्स, नेहरू तलाई व न्यू पटेल नगर सहित विभिन्न घाटों का अवलोकन किया। कमेटी ने घाटों की साफ सफाई व स्वच्छता के साथ-साथ साज-सजावट का भी निरीक्षण किया। निर्णायक कमेटी में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, प्रवक्ता मधु लोढा, राजकुमार माली और साधना मेंलाना शामिल थे। सर्वश्रेष्ठ घाट को सजाने वाली समिति को जिला यूनेस्को एसोसिएशन व पूर्वांचल जन चेतना समिति की ओर से 5100 रुपए का नगद पुरस्कार सहित प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे