
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा लोकजीवन। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भीलवाड़ा जिले में प्रशासनिक बदलाव करते हुए डॉ. रामकेश गुर्जर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। डॉ. गुर्जर फिलहाल एडिशनल सीएमएचओ के पद पर कार्यरत हैं और अब वे दोनों जिम्मेदारियां संभालेंगे। यह आदेश राज्यपाल की अनुमति से संयुक्त शासन सचिव निशा मीना ने जारी किया है। ग़ौरतलब है कि पूर्व सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी को एनएचएम संविदा भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप में 19 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद सीएमएचओ का अतिरिक्त प्रभार आरसीएचओ डॉ. संजीव शर्मा को दिया गया था। अब विभाग ने यह जिम्मेदारी डॉ. रामकेश गुर्जर को सौंप दी है। विभाग ने यह कदम स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में निरंतरता बनाए रखने और प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से उठाया है। डॉ. गुर्जर के अनुभव और कार्यशैली से जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में और तेज़ी आएगी।
24-10-2025
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली . . .
2025-10-29 12:56:02
राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव . . .
2025-10-29 12:43:42
इस साल बाड़मेर रिफाइनरी शुरू हो जाएगी-सीएम भजनलाल . . .
2025-10-29 12:41:09
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58
राजस्थान में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर ने कायम की सुश . . .
2025-10-29 13:02:53
विधानसभा स्पीकर की पत्नी इंद्रा देवी आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस . . .
2025-10-29 12:48:54