It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीलवाड़ा में दिन का पारा कई शहरों की रात से भी नीचे - हाड़ कंपाने वाली अक्टूबर की बारिश
By Lokjeewan Daily - 29-10-2025

- 11 जिलों में आज भी बारिश का येलो अलर्ट
भीलवाड़ा लोकजीवन। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुए दो चक्रवाती सिस्टम (पश्चिमी विक्षोभ) के चलते राजस्थान में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी प्रदेश के 11 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का  यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को हुई झमाझम बरसात ने राजस्थान के मौसम का मिजाज पूरी तरह पलट दिया और दिन में ही लोगों को कड़ाके की सर्दी का अहसास करा दिया। अचानक बढ़ी ठंड का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान केवल 19.6 दर्ज किया गया। यह पूरे सीजन का सबसे सर्द दिन रहा और खास बात यह है कि यह तापमान बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर जैसे कई जिलों के रात के न्यूनतम तापमान से भी कम था। यानी इन शहरों में रात में जितनी ठंड थी, उससे ज्यादा सर्दी दिन में भीलवाड़ा ने महसूस की। वहीं, सिरोही  15.3 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश की सबसे सर्द रात वाला शहर रहा। जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभागों में दोपहर बाद हल्की शीतलहर चलने लगी।
नैनवा में जलजला, बीसलपुर सहित कई बांधों के गेट खुले

बारिश की तीव्रता इतनी थी कि बूंदी जिले के नैनवा में सर्वाधिक 130 मिलीमीटर (करीब 5 इंच) वर्षा दर्ज की गई। भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, कोटा, उदयपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और बारां में भी 3 से 4 इंच तक पानी बरसा। भारी बारिश से बरसाती नदियां और नाले उफान पर आ गए। बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक के बाद सुरक्षा के मद्देनजर एक गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। उदयपुर में भी झीलों का जलस्तर बढऩे पर जल निकासी करनी पड़ी। यह पहली बार देखने को मिला है, जब अक्टूबर के महीने में बांधों के गेट खोलने पड़े हों।
किसानों को राहत, अब 2 नवंबर तक मौसम शुष्क
मौसम विभाग ने किसानों और आम जनता को राहत देते हुए कहा है कि 30 अक्टूबर की शाम से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी और आसमान साफ होने लगेगा। इसके बाद 2 नवंबर तक मौसम शुष्क  बना रहेगा। हालांकि, इस बीच रात के तापमान में बड़ी गिरावट आने की संभावना है, जिससे नवंबर की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ होगी। यह बारिश रबी की फसलों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। 

अन्य सम्बंधित खबरे