
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भीलवाड़ा। पूर्वांचल वासियों की लोक आस्था का महापर्व, चार दिवसीय छठ पूजा, उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ ही भव्यता से संपन्न हो गया। इस महापर्व के दौरान, जिला यूनेस्को एसोसिएशन और पूर्वाचल जन चेतना समिति द्वारा घाटों की स्वच्छता, साफ-सफाई और विशेष साज-सज्जा को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य घाटों को बेहतर और स्वच्छ बनाना था। इस प्रतियोगिता में छठ पूजा सेवा समिति, वाटर वर्क्स के घाट को श्रेष्ठ घाट घोषित किया गया और समिति को 5100 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पर्व के समापन समारोह में, वाटर वर्क्स स्थित घाट पर स्थानीय विधायक अशोक कोठारी और स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने छठ पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश साहनी और सचिव बबलू सिंह को 5100 का चेक और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा की अध्यक्षता में गठित निर्णायक कमेटी में जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित अग्रवाल, प्रवक्ता मधु लोढ़ा, राजकुमार माली व साधना मेलाना को शामिल किया गया था, जिन्होंने मानसरोवर झील, नेहरू तलाई, न्यू पटेल नगर, पटेल नगर विस्तार सहित कई प्रमुख घाटों का गहन निरीक्षण किया और श्रेष्ठ घाट के लिए समिति द्वारा वाटर वर्क्स का चयन किया गया। इस अवसर पर विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि छठ मैया का आशीर्वाद सभी भीलवाड़ावासियों पर बना रहे और हम हर वर्ष ऐसे ही भव्यता के साथ पूजा अर्चना करते रहें। वही स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने हिंदू धर्म में छठ महापर्व का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया को समर्पित है, जो भक्ति, संयम और पवित्रता का प्रतीक है। माली ने यह भी कहा कि उगते सूरज की पूजा तो संसार का विधान है, पर केवल भारतवासी ही अस्ताचल सूर्य की भी आराधना करते हैं, जो प्रकृति के अंतिम स्वरूप और ऊर्जा के अक्षुण्ण स्रोत भगवान भास्कर की आराधना का पर्व है। यूनेस्को की प्रवक्ता मधु लोढ़ा ने बताया कि निर्णायक कमेटी के सदस्यों ने सभी घाटों पर विशेष तौर पर साफ-सफाई, स्वच्छता के साथ साज-सज्जाओं का अवलोकन किया। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार बारिश की वजह से त्यौहार में कई परेशानियों और अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा। पुरस्कार लेने में छठ पूजा सेवा समिति के सदस्य राजेश गुप्ता, दिनेश यादव, विनोद साहनी, राजन सिंह, शैलेंद्र यादव सहित सैक?ों की तादात में महिला-पुरुष उपस्थित थे।
24-10-2025
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत, स्वास्थ्य आधार पर मिली . . .
2025-10-29 12:56:02
राजस्थान के सातों संभागों में एक साथ होगा घूमर महोत्सव . . .
2025-10-29 12:43:42
इस साल बाड़मेर रिफाइनरी शुरू हो जाएगी-सीएम भजनलाल . . .
2025-10-29 12:41:09
नए वेटरनरी कॉलेज के लिए अगले माह लेंगे ऑनलाइन आवेदन . . .
2025-10-29 13:04:58
राजस्थान में शहरी सेवा शिविर और ग्रामीण सेवा शिविर ने कायम की सुश . . .
2025-10-29 13:02:53
विधानसभा स्पीकर की पत्नी इंद्रा देवी आज जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस . . .
2025-10-29 12:48:54